दरभंगा: जाले मिडिल स्कूल के दरवाजे में आया करंट, एक एक छात्रा की मौत, हेडमास्टर समेत नौ टीचर सस्पेंड
दरभंगा जिले के जाले ब्लॉक के जाले पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय के क्लास आठ में अचानक करंट दौड़ जाने से क्लास वन की एक छात्रा चंचला कुमारी (आठ) की मौत हो गयी है। चंचला की अंजली कुमारी (10) बुरी तरह जख्मी हो गयी है।
दरभंगा। जिले के जाले ब्लॉक के जाले पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय के क्लास आठ में अचानक करंट दौड़ जाने से क्लास वन की एक छात्रा चंचला कुमारी (आठ) की मौत हो गयी है। चंचला की अंजली कुमारी (10) बुरी तरह जख्मी हो गयी है।
बिजली करंट की चपेट में टीचर समेत लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे आ गये, हालांकि ये सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। एसडीओ, बीडीओ व सीओ के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंच मामले की जांच की। इस दौरान एसडीओ के आदेश में बीडीओ ने स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी नौ शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जख्मी छात्रा को रेफरल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
बताया जाता है कि लॉकडाउन के बाद शुक्रवार को पहली बार स्कूल में आज क्लास वन की पढ़ाई शुरु हुई थी। लोहे के गेट के संपर्क में आते ही चंचला तथा अंजली बुरी तरह झुलस गयी। दोनों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया। चंचला की मौत रास्ते में ही हो गई। वहीं अंजली खतरे से बाहर है। क्लास रूम के गेट में करंट प्रवाहित होने से यह हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग स्कूल पहुंचे। मौके पर पहुंची सीओ को ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बना लिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। घटना के बाद स्कूल के हेडमास्टर समेत नौ टीचर को सस्पेंड कर दिया है।