Bihar: शहाबुद्दीन की वाइफ हिना शहाब और बेटे ओसामा की हुई RJD में वापसी, लालू यादव ने दिलायी सदस्यता
सीवान के एक्स एमपी दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की वाइफ हिना शहाब और बेटे ओसामा ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में वापसी हो गयी है। दोनों आरजेडी की की सदस्यता ले ली। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। संभावना जताई जा रही है कि ओसामा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
पटना। सीवान के एक्स एमपी दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की वाइफ हिना शहाब और बेटे ओसामा ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में वापसी हो गयी है। दोनों आरजेडी की की सदस्यता ले ली। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। संभावना जताई जा रही है कि ओसामा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी पढे़ं:Jharkhand Assembly Elections 2024: सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के विवादित बयान मामले में FIR, EC ने मांगी रिपोर्ट
सिवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा शहाब फिर से RJD में शामिल हुए हैं, तो आज फिर से बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का नाम चर्चा में है।
— Sudhir Kumar (@sudhirk282) October 27, 2024
शहाबुद्दीन: 1990 दशक के एक बाहुबली नेता की कहानी
शहाबुद्दीन, बिहार के सिवान जिले से ताल्लुक रखने वाले एक विवादित लेकिन… pic.twitter.com/1hAuOTnlbd
हिना शहाब काफी समय से आरजेडी से नाराज चल रही थी। हिना शहाब सीवान से आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। उनके हसबैंड सीवान से ही आरजेडी के एमपी थी। लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं मिलने पर हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वे चुनाव हार गयी थी। हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा की राजद में वापसी से उम्मीद जतायी जा रही है कि पार्टी इस जिले में मजबूत होगी। एक बार फिर शहाबुद्दीन परिवार का असर यहां दिखेगा।
हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।
मौके पर राबड़ी देवी, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद संजय यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन का परिवार कभी भी हमसे दूर नहीं था। अब यह परिवार हम लोगों के और भी करीब आ गया है।तेजस्वी यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से मिलकर निपटने की राजद की प्रतिबद्धता पुरानी है। हिना और ओसामा के साथ होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बिहार की जनता अमन-चैन चाहती है। राजद उसके लिए हर संभव प्रयास करेगा।
आठ अगस्त को भी हुई थी लालू से मुलाकात
पिछले कुछ यह दिनों से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज थी कि हिना शहाब आरजेडी में शामिल हो सकती हैं। यह भी अफवाहें चल रही थी कि उनकी आरजेडी से नाराजगी दूर हो गई। 8 अगस्त को हिना शहाब ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। तब आरजेडी से जुड़े कुछ नेताओं ने बताया था कि हिना की राजद से दूरी और नाराजगी को खत्म करने के लिए खुद लालू यादव को मोर्चा संभालना पड़ा था। तब हिना शहाब लालू यादव के बुलावे पर ही उनसे मिलने पहुंची थीं। उस दौरान लालू प्रसाद ने हिना शहाब से बंद कमरे में लगभग घंटे भर बातचीत की थी। तब उनकी नाराजगी और संसदीय चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ने की वजहों पर चर्चा हुई। उस दौरान कमरे तीन अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।
लंबे समय तक शहाबुद्दीन रहे हैं आरजेडी एमपी
शहाबुद्दीन लंबे समय तक सीवान से आरजेडी के एमपी रहे। उनके निधन के बाद, हिना शहाब को पार्टी ने बार-बार मौके दिए, लेकिन वे सिवान से चुनाव जीत नहीं पायी। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जदयू उम्मीदवार से हार गईं।अब हिना शहाब और ओसामा के पार्टी में शामिल होने से राजद को मुस्लिम वोटों में काफी फायदा हो सकता है। कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि सिवान, छपरा और गोपालगंज जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम वोट का छितराव न हो, इस वजह से आरजेडी लगातार हिना और ओसामा से संपर्क साध रही थी। अब कामयाबी मिली है।
चंदा बाबू के तीन बेटों की मर्डर मामले में शहाबुद्दीन को हुई थी सजा
शहाबुद्दीन सीवान का एक बाहुबली लीडर थे। उनके आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ करीबी संबंध थे। सीवान जिले का रहने वाला शहाबुद्दीन यहां से चार बार एमपी रह चुका था। जबकि जीरादेई विधानसभा सीट से दो बार एमएलए भी रहा था। आरोप है कि शहाबुद्दीन को सीवान जिले में खौफ का पर्याय माना जाता था, उसपर हत्या, फिराती मांगने और अपहरण के कई मामले दर्ज थे। लेकिन सबसे चर्चित मामला था चंदा बाबू के दो बेटों को जिंदा तेजाब से नहलाकर मारने का केस। इस केस की वजह से शहाबुद्दीन को सजा हुई थी। तिहाड़ जेल में सजा काटने के दौरान ही शहाबुद्दीन को कोविड हुआ था। शहाबुद्दीन की 53 वर्ष की आयु में एक मई 2021 को मौत हो गयी। उसपर मात्र 19 वर्ष की आयु में सबसे पहला केस मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।