Jharkhand Assembly Elections 2024: सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के विवादित बयान मामले में FIR, EC ने मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट इरफान अंसारी द्वारा बीजेपी कैंडिडेट सीता सोरेन को लेकर दिये गये विवादित बयान मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जामताड़ा के डीसी को रिपोर्ट देने को कहा गया है। चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करेगा। वहीं इस मामले में जामताड़ा पुलिस स्टेशन में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में एफआइआर दर्ज कराया गया है।
रांची। चुनाव आयोग ने जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट इरफान अंसारी द्वारा बीजेपी कैंडिडेट सीता सोरेन को लेकर दिये गये विवादित बयान मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जामताड़ा के डीसी को रिपोर्ट देने को कहा गया है। चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करेगा। वहीं इस मामले में जामताड़ा पुलिस स्टेशन में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में एफआइआर दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें:Niraj Singh murder case Dhanbad : संजीव सिंह की बेल पिटीशन पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
डीसी कुमुद सहाय के निर्देश पर एआरओ सह जामताड़ा बीडीओ प्रवीण चौधरी ने कांग्रेस कैंडिडेट इरफान अंसारी पर जामताड़ा पुलिस स्टेशन में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज कराया है। इस मामले में जामताड़ा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 208/24 धारा 223 के तहत FIR दर्ज किया गया है। कांग्रेस कैंडिडेट इरफान अंसारी ने 24 अक्टूबर को जामताड़ा आरओ ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के बाद आरओ ऑफिस के समीप ही उन्होंने मीडिया से बाातचीतक के दौरान सीता सोरेन के खिलाफ विवादित टिप्पणी भी की थी। इसी मामले में कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है।
अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया इरफान के खिलाफ संज्ञान
इरफान अंसारी पर बीजेपी कैंडिटेट सीता सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाने मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने झाारखंड के चीफ सेकरटेरी एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव, जामताड़ा के डीसी और एसपी को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। नोटिस में आयोग ने कहा कि अगर उसे निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं मिलता है तो वह अफसरों को आयोग के सामने पेश होने के लिए समन जारी कर सकता है।
बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी
झारखंड बीजेपी की ओर से इरफान अंसारी पर पार्टी कैंडिडेट सीता सोरेन के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है। सीता सोरेन ने एक्स पर कथित टिप्पणी का एक वीडियो शेयर किया है। सीता ने मंत्री से माफी की मांग की। इसके जवाब में अंसारी ने कहा कि वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के बारे में की गयी कथित टिप्पणियों की निंदा की है। उन्होंने इसे झाारखंड की महिलाओं का अपमान करार दिया। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से ऐसे बयानों के लिए अंसारी को तुरंत
अपने मंत्रिमंडल से हटाने का आग्रह किया है।
झारखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपा,बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झारखंड कांग्रेस के एक डेलीगेशन ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर पार्टी कैंडिडेट इरफान अंसारी की छवि खराब करने के आरोप में बीजेपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस डेलीगेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार को अंसारी के असली वीडियो वाली एक पेन ड्राइव सौंपी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अंसारी की छवि खराब करने के प्रयास में सोशल मीडिया पर वीडियो का भ्रामक और विकृत संस्करण प्रसारित कर रही है।कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने कहा कि कि अंसारी लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं। अंसारी के खिलाफ आरोप निराधार हैं। चूंकि बीजेपी जामताड़ा विधानसभा की दौड़ में पिछड़ रही है, इसलिए उसके नेता प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसे बयानों का सहारा ले रहे हैं।