बिहार: स्टेट पुलिस को पहली बार मिले 119 नये DSP, इनमें कई डॉक्टर और इंजीनियर भी 

बिहार पुलिस को पहली बार एक साथ 119 ट्रेनी डीएसपी मिले हैं। बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शनिवार को 56-59वीं बैच के 119 ट्रेनी डीएसपी का दीक्षा परेड समारोह आयोजित हुआ। मौके पर  डीजीपी संजीव कुमार सिंघल भी उपस्थित थे।

बिहार: स्टेट पुलिस को पहली बार मिले 119 नये DSP, इनमें कई डॉक्टर और इंजीनियर भी 
  • बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शनिवार को 56-59वीं बैच के 119 ट्रेनी डीएसपी का दीक्षा परेड समारोह आयोजित 

पटना। बिहार पुलिस को पहली बार एक साथ 119 ट्रेनी डीएसपी मिले हैं। बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शनिवार को 56-59वीं बैच के 119 ट्रेनी डीएसपी का दीक्षा परेड समारोह आयोजित हुआ। मौके पर  डीजीपी संजीव कुमार सिंघल भी उपस्थित थे।

डीजीपी कहा कि शस्त्र और शास्त्र में निपुण होने के बाद बिहार पुलिस एकेडमी से पास आउट होकर निकल रहे 119 ट्रेनी डीएसपी देश के लिए जान की बाजी लगाने में भी संकोच नहीं करेंगे। वे लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभायेंगे। आज का दिन ट्रेनी डीएसपी और उनकी फैमिली के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अभी ट्रेनिंग के शेष छह माह में इनकी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग बाकी है। इसे पूरा करने के बाद इनकी मूल ड्यूटी शुरू हो जायेगी। समय के साथ पुलिसिंग में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। इन्हें महसूस करते हुए आगे बढ़ें।डॉक्टर-इंजीनियर भी बने डीएसपी

बिहार पुलिस एकेडमी के डयरेक्टर भृगु श्रीनिवासन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ट्रेनी डीएसपी ने विभिन्न डिग्रियों से लैस होने के बावजूद पुलिस की सर्विस चुनी है। ट्रेनी डीएसपी में 41 परास्नातक, 28 इंजीनियर, 8 एमबीए, चार पीएचडी, एक एमबीबीएस और एक आइआइटी की डिग्री वाले हैं।बिहार पुलिस एकेडमी के डीआइजी प्राणतोष कुमार दास ने कहा कि यह बिहार पुलिस को मिलने वाला डीएसपी का सबसे बड़ा बैच है। डीएसपी बिहार पुलिस व्यवस्था की अहम कड़ी होते हैं। इनके आने से पुलिस बल मजबूत होगा। डीजीपी संजीव कुमार सिंघल तथा बिहार पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर भृगु श्रीनिवासन ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डीजी बीएमपी आरएस भट्टी तथा स्पेशल गेस्ट डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने भी प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई की।

पांच ट्रेनी डीएसपी हुए पुरस्कृत

ट्रेनिंग के दौरान असाधारण प्रदर्शन करने वाले पांच प्रशिक्षु डीएसपी को डीजीपी ने पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सौरभ जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी डीएसपी के रूप में मुख्यमंत्री का पिस्तौल अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी खुसरू सिराज को बाह्य विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तलवार तथा प्रशस्ति पत्र, प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति शंकर को अंत: विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रैतिक बैटेन तथा प्रशस्ति पत्र, प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन के लिए विशेष ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र तथा प्रशिक्षु डीएसपी राजू रंजन कुमार को सर्वश्रेष्ठ फायरिंग सह शूटर की ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।