चोरी के धंधे से करोड़पति बना, दिल्ली पुलिस ने दबोचा,बिहार में लड़ने वाला था जिला परिषद चुनाव

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात करोड़पति चोर को दबोचा है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद इरफान उर्फ रोबिनहुड उजाल उर्फ आर्यन मोहम्मद इरफान ने चंद सालों में देश के कई स्टेट में चोरी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। 

चोरी के धंधे से करोड़पति बना, दिल्ली पुलिस ने दबोचा,बिहार में लड़ने वाला था जिला परिषद चुनाव
  • दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात करोड़पति चोर को अरेस्ट किया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात करोड़पति चोर को दबोचा है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद इरफान उर्फ रोबिनहुड उजाल उर्फ आर्यन मोहम्मद इरफान ने चंद सालों में देश के कई स्टेट में चोरी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। 

इरफान बिहार, दिल्ली, पंजाब व बंगलुरू आदि कई स्टेट में अपने गिरोह का विस्तार भी कर लिया। इस गैंग का निशाना पाश इलाके की कोठियां होती थी। गैंग के मेंबर केवल गहने व नगदी चोरी करते हैं।चोरी के पीछे  इरफान का मकसद ऐशोआराम की जिंदगी जीने का था। बांड्रेड महंगे कपड़े पहनने के साथ-साथ मंहगी कारों से घूमना भी इसके शौक में शुमार है। इरफान ने तभी कुछ समय पहले ही जगुआर, निशान टीना व स्कार्पियो खरीदी थी। क्राइम ब्रांच ने जगुआर व निशान को बरामद कर लिया है। 

गांव के युवाओं के बीच आइकन बन गया
डीसीपी क्राइम ब्रांच मानिका भारद्वाज के अनुसार पांचवीं क्लास तक पढ़ाई करने वाला इरफान ने चोरी के धंधे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर गांव के युवाओं के बीच आइकन बन गया।वह आगमी मार्च में बिहार के सीतामढ़ी में होने जा रहे जिला परिषद चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था। वह दिल्ली में चोरी करने की प्लान में आया था।  पॉश इलाके में कोशिश भी की किंतु कोविड के कारण अधिकतर लोगों के अपने बंगलों में ही रहने के कारण यह मकसद में सफल नहीं हो पा रहा था।चोरी के पैसे से यह शानदार जीवन जी रहा था। लक्जरी कारों और फैशनेबल कपड़े खरीदने में करोड़ों रुपये खर्च किया था। 

ऑनलाइन मीडिया पर प्रोफाइल, फोटो व वीडियो अपलोड 
इरफान ने ऑनलाइन मीडिया पर उसने अपना प्रोफाइल, फोटो व वीडियो अपलोड कर रखा है। अपने गांव में अमीर की छवि बना रखी थी।अपने गांव में यह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अक्सर हेल्थ कैंप लगाता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पिछले साल अगस्त-सितंबर में गैंग के मेंबर ताहिर अहमद व मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ आरजू के साथ पंजाब के जालंधर में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहां से 26 लाख कैश, लाखों के सोना और हीरे की ज्वेलरी और लैपटॉप आदि चोरी की थी।उसने  यूपी, पंजाब, बंगलुरु में कई चोरी की वारदात करने की बात कुबूली है। लाजपत नगर व न्यू फ्रेंड्स कालोनी में चोरी की चार घटनाओं को भी अंजाम दिया है। इरफान से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने जालंधर पुलिस को इसके तीन सहयोगियों के बारे में सूचना दी। इसके बाद जालंधर पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपितों को भी अरेस्ट कर लिया। उनके पास से फ्रांस निर्मित पिस्टल व लाखों के ज्वेलरी बरामद किये गये हैं। 
एसीपी संदीप लांबा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सात जनवरी को इरफान को नारायणा फ्लाई ओवर के पास से दबोचा। वह धार्मिक आयोजन करने के लिए चंदा लेने के बहाने पॉश इलाके में कोठियों की घंटिया बजाता था। बार-बार घंटी बजाने पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आती थी गैंग के साथ बंद पड़ी कोठियों के साथ निशाना बनाता था।