बिहार: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे तेजप्रताप, तारापुर में आरजेडी को समर्थन

बिहार के एक्स सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। एमएलए तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक पत्र जारी कर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करेगा। वहीं तारापुर में तेजप्रताप आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे। तेजप्रताप ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर हमारे कैंडिडेट की ही जीत होगी। 

बिहार: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे तेजप्रताप, तारापुर में आरजेडी को समर्थन

पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। एमएलए तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक पत्र जारी कर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करेगा। वहीं तारापुर में तेजप्रताप आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे। तेजप्रताप ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर हमारे कैंडिडेट की ही जीत होगी। 

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बिहार के गोल गप्पे वाले की मर्डर, पुलवामा में उत्तर प्रदेश के कारपेंटर को गोली मारी

आरजेडी में अपनी अनदेखी के बाद तेजप्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद बनाया था। वह स्वयं इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान पर तारापुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए छात्र जनशक्ति परिषद एक सीट पर कांग्रेस का समर्थन करेगा। कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के अतिरेक कुमार और तारापुर में राजद के अरुण कुमार को छात्र जनशक्ति परिषद अपना समर्थन देगा। छात्र जनशक्ति परिषद मजबूती से दोनों ही विधानसभा सीटों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार कर उनकी जीत सुनिश्चित करेगा। 
तेज प्रताप यादव ने फिर से बगावती तेवर अख्तियार करते हुए आरजेडी और परिवार की इच्छा के विरुद्ध वे कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस कैंडिडेट अतिरेक कुमार का साथ दे रहे हैं। उनके लिए वे चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता डॉ अशोक कुमार ने तेज प्रताप यादव से बेटे अतिरेक कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने को कहा था। हालांकि तेजप्रचाप तारापुर में आरजेडी कैंडिडेट अरुण कुमार शाह के लिए प्रचार करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कि कुशेश्वरस्थान सीट पर दावेदारी को लेकर ही कांग्रेस और आरजेडी में विवाद हुआ है। कांग्रेस इस सीट पर अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी लेकिन आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये। इसके बाद कांग्रेस ने एक्स एमएलए डॉ अशोक कुमार के बेटे और एक्स सेंट्रल मिनिस्टर बालेश्वर राम के पौत्र अतिरेक कुमार को कैंडिडेट बनाया है।

उल्लेखनीय है कि आरजेडी में इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहा। तेज प्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच पहले घमासान हुआ। वहीं पार्टी महासचिव शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप को राजद से आउट बताया। इसके बाद तेजस्वी ने भी तेज प्रताप को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।  हाल में उपचुनाव के लिए जारी किये स्टार प्रचारक की लिस्ट से भी तेज प्रताप को बाहर रखा। इसके बाद लालू यादव के बड़े बेटे ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी।