बिहार: बेतिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में पेसेंट की मौत के बाद हंगामा, तोड़फोड़,डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ के साथ हाथापाई

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में शुक्रवार की सुबह एक पेसेंट की मौत के बाद परिजनों एवं अन्य ने जमकर हंगामा एवं तोडफ़ोड़ किया। इसे हॉस्पीटल के के सी ब्लॉक में आधे घंटे तक अफरा तफरी मची रही।

बिहार: बेतिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में पेसेंट की मौत के बाद हंगामा, तोड़फोड़,डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ के साथ हाथापाई

बेतिया। बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में शुक्रवार की सुबह एक पेसेंट की मौत के बाद परिजनों एवं अन्य ने जमकर हंगामा एवं तोडफ़ोड़ किया। इसे हॉस्पीटल के के सी ब्लॉक में आधे घंटे तक अफरा तफरी मची रही।
आक्रोशितों लोगों ने पेसेंट का समय पर नहीं करने का आरोप लगाकर डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ के साथ हाथापाई भी की। मेल मेडिसिन वार्ड में तोड़ फोड़ तोड़ फोड़ किए।दरवाजे में लगे शीशे को तोड़ा। इस दौरान हंगामा कर रहे युवकों को भी चोट लगी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकुल कुमार पांडेय, एएसडीएम अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट व मुफस्सिल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।  
बताया जाता है कि बसवरिया के धुनियापट्टी निवासी दिलजान मियां (60) की सुबह हॉस्पीटल में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने समय पर पेसेंट का इलाज नहीं किया। जब वे इसकी कंपलेन करने के लिए गए तो कोई सुनने वाला नहीं था।मृतक के पुत्र मो. चांद ने बताया कि गुरुवार की रात  तबीयत खराब होने पर  पिता को लेकर जीएमसीएच लेकर पहुंचे, दवा दी गई। आराम होने पर वे लोग घर लेकर चले गये। सुबह में अचानक पेट फूलने लगा। तब वे लोग उन्हे हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स ने इलाज नहीं किया।  उनकी मौत हो गई। हॉस्पीटल प्रशासन का कहना है कि परिजन पेसेंट को लेकर रात में आये थे। सुबह लेकर चले गये। फिर कुछ घंटे बाद मृत अवस्था में  हॉस्पीटलमें लाकर हंगामा और तोडफ़ोड़ करने लगे।
घंटों ठप रही चिकित्सा व्यवस्था

जीएमसीएच  में दिलाजन मियां की मौत होने पर  सी ब्लॉक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जीएनएम पर हुए हमले के कारण सभी वार्डो में कार्यरत जीएनएम स्टाफ कुछ देर के लिए  कार्य का बहिष्कार किया। इसेस पेसेंट व परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।