बिहार को 40,000 करोड़ की सौगात, पूर्णिया में PM नरेंद्र मोदी बोले- "भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं"

PM मोदी बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे। 40,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाया। सीमांचल की डेमोग्राफी पर बोले- "घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे"।

बिहार को 40,000 करोड़ की सौगात, पूर्णिया में PM नरेंद्र मोदी बोले- "भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं"
40000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात।
  • सीमांचल की डेमोग्राफी पर गरजे मोदी- "घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे"

पटना/पूर्णिया। विधानसभा चुनाव साल में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी सातवीं बार बिहार दौरे पर आये। पूर्णिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने लगभग 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। पीएम ने लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी। इसी दौरान पीएम मोदी ने अररिया-गलगलिया रेलखंड पर जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना किया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: 115 पुलिस सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, एसएसपी प्रभात कुमार का अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल

पूर्णिया में मुझे आशीर्वाद देने अपार संख्या में आए अपने परिवारजनों को देखकर भावविभोर हूं। इस अपनत्व और स्नेह के लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन! pic.twitter.com/8rFHfPGl7w

— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2025

पीएम ने गुलाबबाग मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम की सभा में भारी भीड़ उमड़ी। पीएम के साथ बिहाार के सीएम व अन्य लीडर भी मौजूद थे।उद्घाटन और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- "आज यहां बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेल, हवाई अड्डे, बिजली और पानी से जुड़ी ये योजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेंगी।"ये परियोजनायें सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी। आज यहां 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिला है। इन परिवारों के जीवन में एक नई शुरुआत हुई है।"


सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का संकट
सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का काफी बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए लाल किले से मैनें डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा- वोट बैंक के स्वार्थ में कांग्रेस-राजद और उसके इको सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने और उन्हें बचाने में लगे हैं। बेशर्मी के साथ ये विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए नारे लगा रहे हैं। यात्राएं निकाल रहे हैं। ये लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा, दोनों को दांव पर लगा रहे हैं। घुसपैठियों को बाहर जाना ही होगा। जो भी नेता घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं, उन्हें कहता हूं कि चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को निकालकर रहेंगे।

“कांग्रेस और आरजेडी से बिहार के सम्मान को ही नहीं, पहचान को भी खतरा
मोदी ने कहा कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं।" घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और इसका सुपरिणाम देश देखेगा। राजद-कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में है। बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के सम्मान को और बिहार की पहचान को ठेस पहुंचाया। आज सीमांचल में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का नुकसान हुआ।
देश के विकास के लिए बिहार, और बिहार के विकास के लिए सीमांचल का विकास आवश्यक
उन्होंने कहा कि कि देश के विकास के लिए बिहार, और बिहार के विकास के लिए सीमांचल का विकास आवश्यक है। राजद-कांग्रेस के कुशासन का नुकसान इस क्षेत्र को उठाना पड़ा है। अब एनडीए सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र पर विकास का फोकस है। आज विपक्ष यह मानने को तैयार नहीं है कि बिहार भी विकास का कीर्तिमान बना सकता है।

राजीव गांधी के बयान की याद दिला आरजेडी- कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की आदत हो गयी है वे गरीब के घर की चिंता नहीं करेंगे। राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना था कि केंद्र सरकार 100 पैसे भेजती है तो 85 पैसा बीच में लुट जाता है। 15 पैसा ही जनता को मिलता है। कांग्रेस-राजद की सरकार में सीधे गरीब के खाते में पैसे नहीं जाते थे। लालटेन जलाकर पंजा उन पैसों पर हाथ मारता था। कोरोना के बाद से हर गरीब को मुफ्त राशन मिलता है। कांग्रेस के राज में ऐसा नहीं होता था। आयुष्मान योजना की वजह सेहर गरीब को पांच लाख की मुफ्त इलाज की सुविधा है। जिन लोगों ने आपके लिए अस्पताल तक नहीं बनाये वे
आपको मुफ्त इलाज की सुविधा देखना भी नहीं चाहते हैं। उन्हें आपकी कोई चिंता नहीं है।
राजद के शासनकाल में हत्या, बलात्कार व फिरौती का दुष्परिणाम बिहार की महिलाओं ने भुगता 
उन्होंने कहा कि  कि कांग्रेस और आरजेडी बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर हैं। राजद के शासनकाल में हत्या, बलात्कार व फिरौती का दुष्परिणाम बिहार की महिलाओं ने भुगता है। राजद के दौर में खुलेआम हत्या बलात्कार और फिरौती के लिए अपहरण जैसे अपराधों की सबसे बड़ी भुक्तभोगी बिहार की हमारी मातायें बहने रहीं। आज महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं।
पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदी अभियान की सफलता देश में अभूतपूर्व है। आज भी 500 करोड़ का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड इन बहनों के लिए जारी किया है। इससे गांव-गांव के सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिलेगी। महिलाओं को अपना सामर्थ्य बनाने का अवसर मिलेगा। कांग्रेस के लिए अपने परिवार की चिंता सबसे बड़ा काम है। ये लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। लेकिन मोदी के लिए आप सभी मोदी का परिवार हैं। इसीलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। यहलोग कहते हैं अपने परिवार का साथ और अपने परिवार का विकास। मोदी आपके खर्च व आपके बचत की चिंता करता है। 
घोटाले और भ्रष्टाचार करके बिहार की साख को बहुत नुकसान पहुंचाया
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा क बिहार जब भी आगे बढ़ता है, ये लोग बिहार का अपमान करने में जुट जाते हैं। आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है। इन लोगों को बिहार से इतनी नफरत है। इन लोगों ने घोटाले और भ्रष्टाचार करके बिहार की साख को बहुत नुकसान पहुंचाया है। अब बिहार को विकास करते देखकर फिर कांग्रेस, राजद ने बिहार को बदनाम करने में जुटे हैं। इन लोगों से कभी बिहार का भला नहीं हो सकता। ये लोग अपनी तिजोरी भरने में लगेहैं। ऐसे में आपके परिवार का कभी भला नहीं कर सकते।
राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का गठन
पीएम ने कहा कि बिहार के किसानों के पास आमदनी का साधन मखाने की खेती रहा है। लेकिन पिछली सरकारों ने मखाना किसानों की उपेक्षा की। जो बिहार के चक्कर काट रहे हैं वे हमारी सरकार आने के पहले मखाना देखे भी नहीं होंगे। हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी। राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का गठन किया। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। मखाना किसानों को अच्छी की कीमत मिले इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा। मखाना सेक्टर के विकास के लिए हमारी सरकार ने पोने पांच करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। बिहार के विकास की यह गति, बिहार की प्रगति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन
लोगों ने दशकों तक बिहार का शोषण किया, इस धरती को धोखा दिया वे आज इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि राज्य में इतना काम हो सकता है।
पार्टी के लोग इधर उधर कराये, एक नेता अभी हमारे साथ बैठे हैं: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि अब वे एनडीए छोड़कर नहीं जायेंगे। बीच में कुछ इधर उधर हो गया। पार्टी के कुछ नेता इधर उधर करवा दिए। उनमें से एक नेता अभी हमारे साथ बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ने जब यह बात कही तो मंच पर उस समय सेंट्रल मिनिस्टर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में मंच पर बैठे थे। हालांकि यह सुनकर मंच पर बैठे नेता हंसने लगे। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में और देश में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन मजबूत है। अब कोई गड़बड़ नहीं होगा। जो हो गया सो हो गया।
बिहार में और देश में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन मजबूत
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 में जब बीजेपी के साथ उनकी सरकार बनी तो बिहार के विकास के लिए काफी काम किया। उसके पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया। पीएम नरेंद्र मोदी जी भी बिहार से बहुत स्नेह करते हैं। उन्होंने राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ दिया है। आप सब लोग खड़े होकर उनका प्रणाम कीजिए। सीएम के कहने पर महिलाओं ने पीएम का खड़े होकर अभिनंदन किया जिसे मोदी ने खड़े होकर और हाथ जोड़कर स्वीकार किया।
 सीएम ने कहा कि हम लोगों ने हर घर में बिजली पहुंचा दिया गया। अब 125 यूनिट मुफ्त में दिया जा रहा है। राज्य में विकास के सभी काम हो रहे हैं। रोजगार और नौकरी सरकार की प्राथमिकता है। चुनाव से पहले पचास लाख नौकरी-रोजगार का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा। युवाओं को उद्यमी योजना के तहत भी लाभ दिया जायेगा।सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2024 के बजट मेंबिहार के लिए हजारों करोड़ की सौगात दी। राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए किया है। बिहार को हमेशा इनके बारे में सोचना चाहिए। 
पीएम मोदी से पप्पू यादव की नई डिमांड, पूर्णिया में इंटरनेशल एयरपोर्ट, हाईकोर्ट की बेंच, एम्स बने

पूर्णिया दौरे पर आये पीएम मोदी के मंच पर लोकल निर्दलीय एमपी पप्पू यादव को भी जगह मिली। जैसे ही पीएम मंच पर पहुंचे वैसे ही पप्पू यादव ने कुर्सी से उठकर उनका अभिवादन किया। कुछ देर उनके और पीएम मोदी के बीच कानाफूसी भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कुछ सेकेंडों का है। इस दौरान पीएम मोदी के अगल-बगल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार बैठे थे।
हालांकि कार्यक्रम के बाद पप्पू यादव ने मोदी सरकार से कई और मांगे रखी है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत में पप्पू याादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से नयी मांगें कर दी है। पूर्णिया एमपी ने कहा कि 'मेरा संकल्प था कि हवाई अड्डा और रेलवे कनेक्टिविटी मिले, मैंने वो वादे पूरे किये हैं। अब मैंने हाईटेक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, यहां हाईकोर्ट की  बेंच और पूर्णिया को उप-राजधानी बनाने की मांग की है'। पप्पू यादव ने मखाना और तिलकुट पर जीएसटी हटाने की भी मांग की है। एम्स अस्पताल और बांध की भी डिमांड है। 
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, सेंट्रल मिनिस्टर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान,नागरिक उड्डयन मंत्री  राम मोहन नायडू, कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्णिया एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, समेत कई मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिली
कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद बिहार के सीमांचल के प्रमुख शहर पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिल गयी। यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से सीमांचल के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को हवाई सेवा  का लाभ मिलेगा। इससे सीमांचल के विकास को नयी गति मिलेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण विश्व की आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए कराया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर एक साथ कई विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा उपलब्ध होगी। धीरे-धीरेसारी सुविधाओं का विकास किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, वेटिंग लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। फिलहाल यहां से दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जायेगी। धीरे-धीरे अन्य महानगरों को भी जोड़ा जायेगा।