Bihar: नवगछिया में लीची तोड़ने पर युवक की गोली मारकर मर्डर, बागान में चल रही थी शराब पार्टी

बिहार के नवगछिया में  लीची के बागान में शराब की पार्टी कर रहे क्रिमिनलों ने डीलर के पुत्र की गोली मारकर मर्डर कर दी। मृतक की पहचान परवत्ता पुलिस स्टेशन एरिया के साहू परवत्ता बोतल टोला निवासी डीलर दिनेश दास का पुत्र गुड्डू कुमार दास के रुप में हुई है।

Bihar: नवगछिया में लीची तोड़ने पर युवक की गोली मारकर मर्डर, बागान में चल रही थी शराब पार्टी
गोली माकर ले ली जान।

पटना। बिहार के नवगछिया में  लीची के बागान में शराब की पार्टी कर रहे क्रिमिनलों ने डीलर के पुत्र की गोली मारकर मर्डर कर दी। मृतक की पहचान परवत्ता पुलिस स्टेशन एरिया के साहू परवत्ता बोतल टोला निवासी डीलर दिनेश दास का पुत्र गुड्डू कुमार दास के रुप में हुई है।

यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh : उज्जैन महाकाल में तेज आंधी से गिरीं सप्तऋषियों की छह मूर्तियां, श्रद्धालु बाल-बाल बचे

बताया जाता है कि गुड्डू कुमार अपने घर में था, तभी मनीष कुमार, शिवम कुमार लीची खाने के लिए घर से बुलाकर बगीचा लेकर गये थे। कुछ देर के बाद गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद परिवार के लोग बगीचे की ओर दौड़कर गये। गुड्डू कुमार घायल अवस्था में तड़प रहा था। गुड्डू कुमार को सीने में गोली लगी थी। उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे  ने मृत घोषित कर दिया। 
तीन के खिलाफ FIR
गुड्डू कुमार के पिता के दिनेश कुमार के बयान पर परवत्ता पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। इसमें मनीष कुमार, शिवम  कुमार समेत तीन को नेम्ड आरोपी बनाया है।परवत्ता पुलिस स्टेशन की पुलिस घटनास्थल पर से शराब की बोतल, चिकन-हड्डी व सिगरेट का पैकेट मिला है। कहा जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान मनीष कुमार ने गुड्डू को गोली मार दी। गोली सीने में लगी थी।
पुलिस कस्टडी में आरोपी की मां
एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना के संबंध में परिवारवालों व लोकल लोगों से जानकारी हासिल की। पुलिस ने इस घटना में आरोपी मनीष की मां को कस्टडी में लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया पीने-खाने के लिए गुड्डू अपने साथियों के साथ लीची के बगीचे में गया था। इसी दौरान लीची तोड़कर खाने लगा। बगीचावाले ने लीची तोड़ने का विरोध किया। इसी विवाद को लेकर बगीचा वाले मनीष कुमार ने गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।