Gangs of Wasseypur Dhanbad : चाइना डब्लू फायरिंग मामला गैंगवार का नहीं, आपसी झड़प में मारी गोली, एक अरेस्ट
भूली ओपी के बाइपास रोड में एक हटोल के समीप स 24 मई की रात अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस मामले में फैजान अहमद को अरेस्ट कर रविवार को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
धनबाद। भूली ओपी के बाइपास रोड में एक हटोल के समीप स 24 मई की रात अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस मामले में फैजान अहमद को अरेस्ट कर रविवार को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: नवगछिया में लीची तोड़ने पर युवक की गोली मारकर मर्डर, बागान में चल रही थी शराब पार्टी
पुलिस का कहना है यह फायरिंग किसी गैंगवार का नतीजा नही था, बल्कि खाने-पीने के क्रम में किसी बात को लेकर आपसी झड़प के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था। मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान के करीबी है। वह पहले प्रिंस खान के साथ रहता था। इस संबंध में रविवार को पुलिस ऑफिस में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन व भूली ओपी प्रभारी रोशन बारा उपस्थित थे। एसएसपी ने कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए बनाई गई स्पेशल टीम ने इस घटना के मुख्य आरोपित फैजान अहमद को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक रिवाल्वर, दो गोली और खोखा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना किसी गैंगवार का नतीजा नही था, बल्कि इस घटना का आरोपित गिरफ्तार फैजान ने बाईपास रोड स्थित एक होटल में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी दिया था। इस पार्टी में आरोपित फैजान ने घायल चाइना गुड्डू को भी आमंत्रित किया था।एसएसपी ने बताया कि खाने-पीने के क्रम में ही आरोपित और चाइना गुड्डू के बीच किसी बात को लेकर झड़प होने लगी। इसी दौरान आरोपित ने चाइना गुड्डू के ऊपर अपनी रिवाल्वर से तीन गोलियां दाग दी। इसमें से दो गोलियां चाइना गुड्डू को लगी, जबकि तीसरी गोली रिवाल्वर में ही फंसी रह गई। फैजान के निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुई है। बरामद पिस्तौल में एक कारतूस फंसी हुई मिली है, जो गोली चलाने के दौरान नहीं चली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन अरोपितों में से मुख्य आरोपित फैजान अहमद की अरेस्टिंग हो गई है। दो अन्य आरोपितों को भी जल्द अरेस्ट कर लिया जायेगा।
प्रिंस खान से का करीबी रहा है फैजान
फैजान रहमतगंज पांडरपाला का रहनेवाला है। इस कांड में जिसान टिंकू कुरैशी और टिंकू कुरैशी के बारे में चर्चा है कि वह पहले प्रिंस खान के साथ था। नन्हें मर्डर केस में टिंकु कुरैशी का भी नाम आया था। इसके बाद से वह फहीम खान के बेटे इकबाल के साथ है।फैजान से पूछताछ व निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपी जिशान खुर्रम और टिंकू कुरैशी को भी ढूंढ रही है।