Madhya Pradesh : उज्जैन महाकाल में तेज आंधी से गिरीं सप्तऋषियों की छह मूर्तियां, श्रद्धालु बाल-बाल बचे
मध्य प्रदेश में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। उज्जैन महाकाल मंदिर में रविवार को तेज आंधी के कारण सप्तऋषियों छह मूर्तियां गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी है। डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि लगभग तीन बजे बहुत तेज आंधी आयी थी। इसके कारण सप्तऋषि की कुछ प्रतिमाएं अपने मूर्ति तल से नीचे गिरी हैं। उनको ठीक करने का काम जारी है।दो दिनों में सब ठीक कर लिया जायेगा।
- एमपी के कई जिलों मेंबारिश और ओलावृष्टि के आसार
भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। उज्जैन महाकाल मंदिर में रविवार को तेज आंधी के कारण सप्तऋषियों छह मूर्तियां गिर कर क्षतिग्रस्त हो गयी है। डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि लगभग तीन बजे बहुत तेज आंधी आयी थी। इसके कारण सप्तऋषि की कुछ प्रतिमाएं अपने मूर्ति तल से नीचे गिरी हैं। उनको ठीक करने का काम जारी है।दो दिनों में सब ठीक कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: घर में ताक झांक करने से मना करने पर पड़ोसी की मर्डर, चाकू से ताबड़तोड़ वार
Madhya Pradesh: Six idols of the Saptarishis damaged due to strong wind in Ujjain's Mahakal Lok Temple
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 28, 2023
Today at around 3 am, there was a very strong storm, due to which some idols of Saptarishis have fallen down. The work to fix them is going on. Everything will be fixed in 2… pic.twitter.com/Uuh7uS1Nsz
डीएम का कहना है कि बहुत तेज आंधी आने के कारण मूर्तियां पेडस्टल से नीचे गिरी हैं। इन मूर्तियों की लाइफ 10 साल है। पत्थर की मूर्तियां बनने में समय लगेगा। फिलहाल कंपनी को ही इनका रखरखाव करना है। घटना के लिए जिम्मेदारी तय कर एक्शन लिया जायेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी हैं। इन पर गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, ओडिशा और राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी की है। क्रेन की मदद से मूर्तियों को दोबारा लगवाया जायेगा। फिलहाल मूर्तियों को फिर से लगाने के लिए महाकाल लोक को बंद किया गया है।
मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से स्टेट के कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। उज्जैन के साथ-साथ भोपाल, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश के साथ ओले गिरनेकी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात के लिए अलर्ट जारी कर दिया था कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें चलेंगी। आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। उज्जैन मेंतेज आंधी-तूफान के कारण महाकाल लोक की मूर्तियां गिर गई हैं।