Bihar: मोतिहारी के साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, तीन देशों में फैला नेटवर्क, 10 करोड़ की ठगी का खुलासा

बिहार के मोतिहारी में साइबर पुलिस ने तीन देशों में फैले साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया। दो साल में 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई उपकरण जब्त, मास्टरमाइंड का पिता हिरासत में।

Bihar: मोतिहारी के साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, तीन देशों में फैला नेटवर्क, 10 करोड़ की ठगी का खुलासा
मोतिहारी पुलिस की बड़ी सफलता।
  • मास्टरमाइंड के पिता पुलिस कस्टडी में

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया पुलिस स्टेशन के एक छोटे से गांव टिकैता में मोतिहारी साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने छापेमारी कर तीन देशों में फैले साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने दो साल में 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।
यह भी पढ़ें:Railway News Dhanbad : देरी से चलेंगी वंदेभारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी डिटेल 


पुलिस ने मौके से मास्टर माइंड परवेज अंसारी के पिता निजामुद्दीन अंसारी को पुलिस ने कस्टडी में लिया है। मास्टर माइंड परवेज अंसारी व उसका साथी नेपाली नागरिक रवि यादव भागने में सफल रहा। साइबर पुलिस स्टेशन के डीएसपी अभिनव परासर ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात रेड की गयी। पुलिस रेड में साइबर फ्रॉड के ठिकाने से एक स्कॉर्पियो एन गाड़ी, 30 सेलफोन, सात मानीटर, पांच सीपीयू, 182 ब्लैंक स्मार्ट कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 32 कार्ड, अलग-अलग वाहनों के पांच रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र, मैक्सिको से जारी ड्राइविंग लाइसेंस, परवेज के नाम यूक्रेन से जारी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, तीन पेन ड्राइव, दो सिमकार्ड, एक प्रिंटर, नेपाली शातिर रवि यादव का पासपोर्ट व नेपाली नागरिकता से जुड़े दस्तावेज के अतिरिक्त नेपाली व भारतीय चेकबुक भी जब्त किया गया है।
रेड के दौरान पुलिस को लगभग 10 लाख जी-मेल की आईडी व पासवर्ड मिला है। इसके कोड भी मिले हैं। पुलिस की टीम तकनीकी तौर पर सभी जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है। पूरी रात चली छापेमारी मंगलवार की सुबह पांच बजे समाप्त हुई। इसके बाद से पुलिस लगातार जब्त सामानों की तकनीकी जांच कर रही है।दमाशों के ठिकाने से यूक्रेन, मैक्सिको व नेपाल से संबंधित अलग-अलग प्रकृति के दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस उन सबकी जांच गंभीरता से कर रही है। मामले में आर्थिक अपराध इकाई की भी मदद लेने की कवायद चल रही है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की समीक्षा की है। पुलिस ने कस्टडी में लिय गये परवेज के पिता से भी पूछताछ की है। इन सबके बीच पुलिस की टीम भागने में कामयाब रहे गैंगह के दोनों मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। इस टीम में साइबर डीएसपी के साथ पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राजीव रंजन सिन्हा व पुलिस जवान शामिल हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी पुलिस द्वारा साइबर क्रिमिनलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में तुरकौलिया के टिकैता के व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल रेड करायी गयी तो एक बड़ा गैंग सामने आया। पुलिस ने बड़ी मात्रा में ठगी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। मास्टर माइंड की खोज में रेड की जा रही है।