ब्लैक डायमंड ट्रेन परिचालन शुरु,  बंगाल के पैसेंजर्स को अलेप्पी एक्सप्रेस सफर को मिली कनेक्टिंग ट्रेन

पश्चिम बंगाल के विभिन्न टाउन तक ले जाने के लिए अब धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शनिवार से चलने लगी है। ट्रेन शाम 4.20 पर धनबाद से खुली जो  रात 9.20 पर हावड़ा पहुंचेगी। 

ब्लैक डायमंड ट्रेन परिचालन शुरु,  बंगाल के पैसेंजर्स को अलेप्पी एक्सप्रेस सफर को मिली कनेक्टिंग ट्रेन

धनबाद। पश्चिम बंगाल के विभिन्न टाउन तक ले जाने के लिए अब धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शनिवार से चलने लगी है। ट्रेन शाम 4.20 पर धनबाद से खुली जो  रात 9.20 पर हावड़ा पहुंचेगी। 
वापसी में हावड़ा से रविवार से ट्रेन धनबाद लौटेगी। इस ट्रेन के चलने से धनबाद से हावड़ा पहुंचने के लिए शाम का विकल्प मिल गया है। दिन में हावड़ा से धनबाद लौटने के लिए भी ट्रेन मिलेगी। हावड़ा से सुबह 6.15 पर खुलकर दिन 11.15 पर ब्लैक डायमंड धनबाद पहुंचेगी। इससे बंगाल के पैसेंजर्स को धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस से सफर के लिए कनेक्टिंग ट्रेन मिल जायेगी।

ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से धनबाद आनेवालों को अलेप्पी एक्सप्रेस सफर करने का मौका मिलेगा। इसी उद्देश्य से रेलवे ने धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का टाइम टेबल भी बदल दिया है। पहले दिन के 10.50 पर खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस अब 11.40 पर खुल रही है।