बोकारो: स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत,आक्रोशित भीड़ ने डीसी के असिस्टेंट और दो पुलिसकर्मियों को मारपीट कर किया अधमरा

बोकारो। जिले के कसमार ब्लॉक के बकरा गांव में सोमवार की शाम हुई रोड एक्सीडेंट में दुर्गा महतो के छोटे पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गई है।वही ब़ड़े बेटे अनूप की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर जुटी लोगों के आक्रोशित भीड़ ने स्कॉर्पियो सवार बोकारो के डीसी राजेश कुमार सिंह के असिस्टेंट अजीत पांडेय की व दो पुलिसकर्मी को मारपीट अधमरा कर दिया है। 

बोकारो: स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत,आक्रोशित  भीड़ ने डीसी के असिस्टेंट और दो पुलिसकर्मियों को मारपीट कर किया अधमरा
  • DC ऑफिस की स्कॉर्पियो कसमार ब्लॉक के बकरा गांव में पलट गई
  • स्कॉर्पियो की चपेट में साइकिल सवार दो बच्चे आ गये,एक बच्चे की मौते हो गई
  • स्कॉर्पियो सवार बोकारो डीसी के असिस्टेंट अजीत पांडेय की जमकर पिटाई

बोकारो। जिले के कसमार ब्लॉक के बकरा गांव में सोमवार की शाम हुई रोड एक्सीडेंट में दुर्गा महतो के छोटे पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गई है।वही ब़ड़े बेटे अनूप की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर जुटी लोगों के आक्रोशित भीड़ ने स्कॉर्पियो सवार बोकारो के डीसी राजेश कुमार सिंह के असिस्टेंट अजीत पांडेय की व दो पुलिसकर्मी को मारपीट अधमरा कर दिया है। 
बताया जाता है कि कि आशीष और अनूप दोनों भाई साइकिल पर सवार थे। कुछ सामान लेने सामने की दुकान गये थे।रोड पार करने के दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आ गये। आशीष कुमार की मौत हो गई है। वही अनूप की स्थिति भी गंभीर है। एक्सीडेंट के बाद स्कार्पियो पटल गया, ड्राइवर मौके से भाग निकला। 
देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गये। स्कॉर्पियो पर बोकारो के डीसी के असिस्टेंट अजीत पांडेय सवार थे। आक्रोशित भीड़ ने पांडेय की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही कसमार पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पहुंची। पांडे को भीड़ से कब्जे में लेकर जान बचाई। भीड़ ने पुलिस पर पर भी हमला बोल दिया। बेरमो एसडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि भीड़ के हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डीसी के सहायक की भी स्थिति गंभीर है।

गोमिया एमएलए को आक्रोश का सामना करना पड़ा, बैरंग लौटे

घटना की सूचना मिलने के बाद गोमिया एमएलए लंबोदर महतो पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की। लेकिन भीड़ उनकी बातों को भी सुनने को तैयार नहीं थी। एमएलए को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। वह भीड़ के आक्रोश से बचने के लिए घटनास्थल से निकल गये।