बोकारो: माराफारी में किराना दुकानदार की गोली मारकर मर्डर, बड़ा भाई जख्मी
माराफारी पुलिस स्टेशन एरिया के रितुडीह में रविवार की रात आठ बजे लूटपाट करने आये क्रिमिनलों ने किराना दुकानदार राजू गुप्ता (35) की गोली मार कर मर्डर कर दी। क्रिमिनलों की गोली से राजू के बड़े भाई सुरेश गुप्ता भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये।
- रितुडीह में लूटपाट का विरोध करने पर की फायरिंग
- पिस्तौल और कट्टा छोड़ कर भागे बाइक सवार दोनों क्रिमिनल
बोकारो। माराफारी पुलिस स्टेशन एरिया के रितुडीह में रविवार की रात आठ बजे लूटपाट करने आये क्रिमिनलों ने किराना दुकानदार राजू गुप्ता (35) की गोली मार कर मर्डर कर दी। क्रिमिनलों की गोली से राजू के बड़े भाई सुरेश गुप्ता भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये। दुकान मालिक से हुई छीनाझपटी के कारण क्रिमिनल पिस्तौल और कट्टा छोड़ कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की।
बाइक सवार दो क्रिमिनल रात आठ बजे रितुडीह स्थित किराना दुकान में में लूटपाट करने पहुंचे। विरोध करने पर दुकानदार राजू को गोली मार दी। राजू की मौके पर ही मौत हो गयी। शर मचाने पर छीनझपटी के दौरान क्रिमिनलों ने राजू के बड़े भाई सुरेश (42) को भी गोली मार दी। सुरेश की गंभार हालत देखकर बीजीएच से उसे देर रात रांची मेदांता रेफर कर दिया गया है। बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सुरेश व राजू की रितुडीह में गुप्ता स्टोर नामक राशन की दुकान है। क्रिमिनलों की गोलीबारी से अफरातफरी मच गयी। लोगों का कहना है कि क्रिमिनलों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की है।
पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, एक कट्टा, तीन खोखा, एक हेलमेट व पिस्तौल की दो जिंदा गोली बरामद की है। दुकान के बाहर सीसीटीवी में क्रिमिनलों की करतूत कैद हो गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना पाकर बोकारो एमएलए बिरंची नारायण बीजीएच पहुंचे। बिरंची ने ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बोकारो में क्रिमिनलों मनोबल काफी बढ़ गया है।