धनबाद: राजगंज के चंद्रकांत टुडू मर्डर केस का खुलासा, वाइफ ने ही की थी हसबैंड की मर्डर (देखें VIDEO)
पुलिस ने सीएम हेमंत सोरेन के रिलेटिव व राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के दलदली निवासी चंद्रकांत टुडू (40) की मर्डर का खुलास कर लिया है। वाइफ मालती देवी ने अपने चंद्रकांत की मर्डर की थी। महिला ने हसबैंड को तलवार से तीन टुकड़े कर बॉडी व आर्म्स को ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने मालती को अरेस्ट कर मृतक का सिर, चप्पल, स्कूटी, दरी, मर्डर में प्रयुक्त तलवार आदि जब्त कर लिया है।
- आर्म्स और गायब सिर बरामद
- महिला ने तलवार से हसबैंड की कर दिया था दो टुकड़े
- तलवार व सर को लगा दिया था ठिकाने
धनबाद। पुलिस ने सीएम हेमंत सोरेन के रिलेटिव व राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के दलदली निवासी चंद्रकांत टुडू (40) की मर्डर का खुलास कर लिया है। वाइफ मालती देवी ने अपने चंद्रकांत की मर्डर की थी। महिला ने हसबैंड को तलवार से तीन टुकड़े कर बॉडी व आर्म्स को ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने मालती को अरेस्ट कर मृतक का सिर, चप्पल, स्कूटी, दरी, मर्डर में प्रयुक्त तलवार आदि जब्त कर लिया है। सिटी एसपी आर रामकुमार ने रविवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में मीडिया को यह जानकारी दी।
पुलिस ने चंद्रकांत का धड़ 28 अगस्त को उसके घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया था। सिर गायब था। पुलिस ने मालती की निशानदेही पर तिलाटांड़, तेतुलमारी के पास पहाड़ी पर से चंद्रकांत का सिर व दलदली के पास के एक कुएं से मर्डर में प्रयुक्त तलवार, घर से मर्डर में प्रयुक्त टोकरी, दरी तथा स्कूटी और प्लास्टिक में मृतक के कपड़े के जले हुए अवशेष आदि बरामद कर लिया है।
25 अगस्त की रात की गयी थी मर्डर
एसपी ने बताया कि 25 अगस्त की रात मालती ने पति की मर्डर की थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने 27 अगस्त की शाम राजगंज पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमशुदगी की कंपलेन की। चंद्रकांत का धड़ दो हिस्सों में 28 अगस्त की सुबह उसके घर के पीछे कुछ दूरी पर मिला। पुलिस ने मालती से सख्ती से पूछताछ कीतो वह टूट कर राज खोल दी। एसपी ने कहा कि 25 अगस्त की शाम चंद्रकांत ने आंगन में बैठकर अन्य साथियों के साथ शराब पी। मालती ने रात लगभग नौ बजे मालती ने अपने तीनों बच्चों को एक कमरे में सुला दिया। चंद्रकांत दूसरे कमरे में सो रहा था।
पुलिस सख्ती के बाद टूट कर खोल दी राज
एसपी ने बताया कि मालती एक धारदार से तलवार से पहले पति की गर्दन धड़ से अलग कर दी। फिर बायें पैर पर घुटने के पास, जांघ के पास प्रहार किया। पैर नहीं कटा तो कमर के पास बार-बार प्रहार कर शरीर को दो हिस्सों में काटकर अलग कर दिया। दोनों हाथों को भी काटने का प्रयास किया। मालती ने रात के 12 बजे मालती ने एक टोकरी में धड़ को रखकर अपने घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया।फिर घर आकर पैर और तलवार को पुनः टोकरी में रखकर घर के पीछे ले गयी। उसी कुएं में पैर व तलवार को दूसरे कुएं में फेंका। इसके बाद उसने घर आकर कमरे की सफाई की। चंद्रकांत के सिर को एक प्लास्टिक में रखकर 26 अगस्त की सुबह अपनी स्कूटी से तिलाटांड़, तेतुलमारी में फेंक दी। एसपी ने कहा कि मालती देवी व चंद्रकांत का प्रेम वर्ष 2002 में लव मैरिज हुआ था। दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।मालती का कई अन्य पुरुषों के साथ भी संबंध था। इसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था।