बोकारो: सेक्टर 4 सिटी सेंटर की ज्वेलरी शॉप में डकैती, 20 लाख ज्वेलरी लूट ले गये क्रिमिनल, घटना CCTV में कैद
बोकारो टाउन के हर्ट प्लेस सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित एक ज्वेलरी शॉप से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े 20 लाख ज्वेलरी लूट ली है। लूटपाट के बाद क्रिमिनल फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले। लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
बोकारो। बोकारो टाउन के हर्ट प्लेस सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित एक ज्वेलरी शॉप से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े 20 लाख ज्वेलरी लूट ली है। लूटपाट के बाद क्रिमिनल फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले। लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
झारखंड के आधा दर्जन IAS व IPS अफसर ED व CBI के रडार पर! पूजा सिंघल के ठितानों पर रेड से हड़कंप
सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित हर्षवर्धन प्लाजा में संचालित गणपति ज्वेलर्स की सीसीटीवी फुटेज में लूटपाट करने वाले क्रिमिनलों का चेहरा भी स्पष्ट नजर आ रहा है। गणपति ज्वेलर्स की स्टाफ कोमल सिंह का कहना है। लंच आवर में क्रिमिनल दुकान में घुसे। उस समय सिर्फ दो ही स्टाफ दुकान में थे। दो बाइक से चार क्रिमिनल आये थे। तीन दुकान के अंदर दाखिल हुए, जबकि एक बाहर ही खड़ा होकर नजर रख रहा था। दुकान के अंदर घुसे एक ने रिंग दिखाने को कहा। इस पर लंच कर रहे दूसरे स्टाफ ने थोड़ा रुकने की अपील की।
मालिक के पास चाबी रहने से बच गया लॉकर
स्टाफ द्वारा इंतजार करने की बात कहने पर क्रिमिनलों का दल काउंटर के अंदर घुस कर उस स्टाफ का कॉलर पकड़ लिया। उसे पिस्टल की नोक पर लेकर चुप रहने की धमकी दी। शोर मचानेपर गोली मारने की धमकी दी। क्रिमिनलों ने एक-एक करके सभी ज्वेलरी और काउंटर में रखे कैश ने समेट ली। हालांकि लॉकर में रखे सामान अपराधी नहीं ले जा सके। लॉकर की चाबी मालिक के पास ही होती है। इसलिए वह सुरक्षित बच गया।
हवाई फायरिंग करते भागे क्रिमिनल
लूटपाट के बाद क्रिमिनल दुकान से बाहर निकलने लगे तो अंदर से स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान क्रिमिनलों ने दो बार हवाई फायरिंग की। बाइक पर सवार होकर चारों भाग निकले।। दुकान की मालकिन निशा अग्रवाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की।