ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन के कारण ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का इंडिया दौरा कैंसिल, गणतंत्र दिवस समारोह में थे चीफ गेस्ट
ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन में हो रही तेजी से बढ़तोरी के का्रण कारण ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का इंडिया दौरा कैंसिल हो गया है। देश में गणतंत्र दिवस (26 January) के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
- बोरिस जॉनस ने आज सुबह पीएम मोदी से बात की कहा कि वह इस महीने के अंत में भारत आने में असमर्थ
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन में हो रही तेजी से बढ़तोरी के का्रण कारण ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का इंडिया दौरा कैंसिल हो गया है। देश में गणतंत्र दिवस (26 January) के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
इंडिया दौरा रद करने से पहले जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत न आने पर उन्होंने पीएम मोदी से खेद भी जताया है। बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नये स्ट्रेन और ब्रिटेन में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ये निर्णय लिया है।डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ने आज सुबह पीएम मोदी से बात की, उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने के अंत में भारत आने में असमर्थ होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जॉनसन का मानना है कि उनके लिए ब्रिटेन में रहना महत्वपूर्ण रहेगा, ताकि वह देश में फैले कोरोना वायरस पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, देश में लॉकडाउन
ब्रिटेन में कोरोना के कोरोना के नये स्ट्रेन की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी सबसे पहले ब्रिटेन में ही पाया गया। ब्रिटेन में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना से बचाव व रोकथाम परसख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण के नये स्ट्रेन के बढ़ते संकट के बीच फिर से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है ताकि नये स्ट्रेन को रोका जा सके। ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है।