बिहार के बीजेपी MLA के झारखंड आवास पर चला बुलडोजर, एक हिस्सा किया गया धवस्त
बिहार के भागलपुर के पीरपैंती के बीजेपी एमएलए ललन कुमार के झारखंड के गोड्डा मेहरमा स्थित आवास के विवादित हिस्से को गिरा दिया गया है। यहां पर एमएलए की मां व उनके पांच भाई रहते हैं।
- परपैंती एमएलए ललन कुमार का है पैतृक मकान, मां और पांच भाई रहते हैं
गोड्डा। बिहार के भागलपुर के पीरपैंती के बीजेपी एमएलए ललन कुमार के झारखंड के गोड्डा मेहरमा स्थित आवास के विवादित हिस्से को गिरा दिया गया है। यहां पर एमएलए की मां व उनके पांच भाई रहते हैं।
यह भी पढ़ें:बिहार: भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति के बीच कोर्ट में नहीं बनी सहमति, अगली सुनवाई 20 जुलाई को
एमएलए ललन कुमार ने बताया कि जबरन ही उस स्थान को एमएलए का घर बताया जा रहा है। मेरा वहां पर हिस्सा भी नहीं है। मैं पिछले 35 वर्षों से बिहार के गांधी नगर बाराहाट में रहता हूं। मैं अपने प्रारंभिक शिक्षक सुरेश लाल के सेवक एवं दत्तक पुत्र के रूप में हूं। अपने परिवार के साथ गांधीनगर बाराहाट में रहता हूं। वहां पर मेरी मां फुलेश्वरी देवी मेरे पांच भाई व उनके परिवार के साथ रहती है।
एमएलए ने कहा कि 'मैं सदन की कार्रवाई को लेकर बाहर हूं। मां एवं भाई से मिलने आनेजाना, ये नहीं बताता कि वो मेरा मकान है या ऐसा करने पर वो मेरी प्रापर्टी न हो जायेगी। मां वाली जमीन का मामला मेंलोअर कोर्ट का फैसला असंतोषजनक है। जिसके विरुद्ध हाई को र्ट में मामला चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके मां के घर के पीछे बिहार पड़ता हैं। वहां कि सी व्यक्ति ने रास्ता का मांग किया था। रास्ता की जमीन के के लिए10-12 फीट अथवा 16 फीट दिया जाता हैं। ना कि 90 फीट और सौ फीट। इसके लिए हाई कोर्ट में मामला चल रहा हैं। सरकार द्वारा तोड़े जाने का उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश पर पहले ही हमारे भाइयों ने वहां अपना सामाना हटा लिया था।
एमएलए ई ललन कुमार के परिजन के बाराहाट गोविंदपुर स्थित मकान से सटे सेल्टर के विवादित हिस्से को झारखंड पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में धवस्त किया है। हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एमएलए के भाई आलोक पासवान ने मेहरमा सीओ ने जबरन इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मेहरमा सीओ ने मौके पर पहुंच घर के हिस्से को धवस्त करवाया जो पूरी तरह गलत है। इसकी पूर्व में कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। एकाएक इस तरह की कार्रवाई हो कहां तक जायज है।
यह है मामला
पीरपैंती एमएलए ललन कुमार के मेहरमा स्थित मकान के जिस विवादित हिस्से को धवस्त किया गया है, उसको लेकर वहां को लो गों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित इस जगह पर लोगों ने लगभग एक साल पहले अपनी जमीन और मकान तक की मांग झारखंड सरकार से की थी। लेकिन दक्षिणी भाग में उनके मकान से सटे सेल्टरनुमा एक आवास विवाद में था। मेहरमा सीओ सुनील कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विवादित हिस्से पर बुलडोजर चलवा दिया।