बिहार: भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति के बीच कोर्ट में नहीं बनी सहमति, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति सिंह के बीच डाइवोर्स को मामले में कोर्ट में सहमति नहीं बनी है। दोनों डेट पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश त्रिभुवन यादव ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति नहीं बनने पर पवन सिंह के एडवोकेट सुदामा सिंह को अंतरिम राहत आवेदन देने तथा ज्योति सिंह के एडवोकेट विष्णुधर पांडेय व दिनेश चौधरी को लिखित स्टेटमेंट दाखिल करने का आदेश दिए।

बिहार: भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति के बीच कोर्ट में नहीं बनी सहमति, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

आरा। भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति सिंह के बीच डाइवोर्स को मामले में कोर्ट में सहमति नहीं बनी है। दोनों डेट पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश त्रिभुवन यादव ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति नहीं बनने पर पवन सिंह के एडवोकेट सुदामा सिंह को अंतरिम राहत आवेदन देने तथा ज्योति सिंह के एडवोकेट विष्णुधर पांडेय व दिनेश चौधरी को लिखित स्टेटमेंट दाखिल करने का आदेश दिए।

 यह भ पढ़ें:उत्तर प्रदेश के हिमांशू की जीवन संगिनी बनी नेहा सिंह राठौर, बिहार-यूपी में 'का बा' गाने से आईं थीं चर्चा में
कोर्ट ने मामले की अगली तारी ख 20 जुलाई को निर्धारित की है। कोर्ट द्वारा काउंसलिं के दौरान पिछले 26 मई को पवन सिंह व उनकी वाइफ ज्योति सिंह को आपसी सहमति के आधार पर समझौता करने का सलाह देते हुए एक समय दिया गया था। पवन सिंह के एडवोकेट सुदामा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सहमति नही होने पर मुकदमाका ट्रायल शुरू होगा। इसके तहत कोर्ट ने ज्योति सिंह द्वारा दाखिल अंतरिम राहत के आवेदन पर जवाब व लिखित स्टेटमेंट देने का आदेश दिया।
एक मुश्त सेटलमेंट पर नहीं बनी सहमति
कुटुम्ब न्यायलय के प्रधान न्यायाधीश त्रिभुवन यादव ने दोनों पक्षों के बीच आपसी एकमुश्त सेटलमेंट पर सहमति नहीं बनने पर पवन सिंह के एडवोकेट सुदामा सिंहको अंतरिम राहत आवेदन देने तथा  ज्योति सिंह के एडवोकेट विष्णुधर पांडेय व दिनेश चौधरी को लिखित स्टेटमेंट दाखिल करने का आदेश दिया है। 
उल्लेखनीय है कि पवन सिंह ने दिसंबर 2021 में अपनी वाइफ से डाइवोर्स के लिए  कोर्ट अरजी दिया था। इसके बाद पवन सिंह व ज्योति सिंह कोर्ट में उपस्थित हुए थे। दोनों के बीच विवाद के कारण मामला डाइवोर्स तक पहुंचा है। ज्योति सिंह की ओर से पवन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। पिछले 28 अप्रैल को ज्योति सिंह कोर्ट पहुंची थी।  एक्टर पवन सिंह नहीं आये थे।  पवन सिंह व ज्योति दोनों 26 मई की सुनवाई में  कोर्ट में पहुंचे थे। दोनों 21 जून की डेट पर कोर्ट नहीं पहुंचे। अब सुनवाई की अगली तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गयी है। इस दिन दोनों को नहीं पहुंचे पर मामले में ट्रायल शुरु हो जायेगा।