देवघर : CCTV कैमरा व ड्रोन कैमरा के सर्विलांस में रहेगा श्रावणी मेला क्षेत्र, DIG ने लिया तैयारी का जायजा

संतालपरगना दुमका के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने देवघर बाबा नगरी में श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया। डीआइजी ने बाबा भोले का दर्शन भी किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर कैंपस का मुआयना किया। मेला क्षेत्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया।

देवघर : CCTV कैमरा व ड्रोन कैमरा के सर्विलांस में रहेगा श्रावणी मेला क्षेत्र, DIG ने लिया तैयारी का जायजा

देवघर। संतालपरगना दुमका के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने देवघर बाबा नगरी में श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया। डीआइजी ने बाबा भोले का दर्शन भी किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर कैंपस का मुआयना किया। मेला क्षेत्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:बिहार के बीजेपी MLA के झारखंड आवास पर चला बुलडोजर, एक हिस्सा किया गया धवस्त
डीआईजी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा के अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती होगी। पूरे मेला क्षेत्र पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कोरोना के कारण दो वर्ष से श्वावनी मेला का आयोजन नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार मेले में काफी अधिक भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है। विशेष रुप से रविवार को सोमवार को भारी भीड़ होने का अनुमान है। संभावित भीड़ को देखते हुए तैयारी की जा रही है।  पूरे मेला क्षेत्र,ओपी, कांवरियों के रूट आदि का जायजा लिया जा रहा है। रास्ते में होल्डिंग प्वाइंट बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि कांवरियों को जरूरत पड़ने पर कांवरिया पथ में ही रोका जा सके।
डीआइजी ने कहा कि मेला को देखते हुए कई सीनीयर पुलिस अफसरों की देवघर में सावन में डिपुटेशन की जायेगी। उन्होंने कहा कि सात से अधिक आइपीएस रैंक के अफसरों की मेला के दौरान डिपुटेशन की योजना है। प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पुलिस अफसरों का डिपुटेशन किया जायेगा। पहले की अपेक्षा इस बार और ज्यादा बेहतर व्यवस्था रहेगी। अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। डीआइजी ने कहा कि प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। सुरक्षा, ट्रैफिक आदि व्यवस्था के बारे में जायजा जा रहा है।अभी इस पर काम किया जा रहा है। बाद में जहांजो खामियां रहेगी उन्हें मेला शुरू होने से पूर्व दूर कर लिया जायेगा। इसको लेकर अभी बैठक का दौर जारी रहेगा। 
डीआइजी ने मेला डयूटी के लिए बाहर से आनेवाले पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों के आवासन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने एसपी सुभाष चंद्र जाट व अन्य पुलिस अफसरों से वार्ता की। मेला की तैयारी व व्यवस्था को लेकर गुरुवार को भी बैठक किया जायेगा।