Coal smuggling मामले में CBI का बड़ा एक्शन, बंगाल, झारखंड समेत चार स्टेट में 45 ठिकानों पर रेड
बीआइ ने इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने कोल तस्करी, चोरी व इलिगल बिजनस के खिलाफ शनिवार को झारखंड पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक साथ 45 ठिकानों पर रेड की है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआईएसएफ के अफसरों व प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर रेड चल रही है।
- ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआईएसएफ के अफसरों व कोल तस्करों के ठिकानों पर रेड से हड़कंप
नई दिल्ली। सीबीआइ ने इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने कोल तस्करी, चोरी व इलिगल बिजनस के खिलाफ शनिवार को झारखंड पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक साथ 45 ठिकानों पर रेड की है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रेलवे, सीआईएसएफ के अफसरों व प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर रेड चल रही है। इनलोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज किये गये हैं।
कोल माफिया और घूसखोरी के मामलों की जांच
बताया जाता है कि सीबीआइ ने उक्त कार्रवाई कथित रूप से कोल माफिया और घूसखोरी के मामलों को लेकर की है। पश्चिम बंगाल आसनसोल अनूप माझी उर्फ लाल को इलिगल कोल बिजनस व सिंडिकेट का किंगपिन बताया जा रहा है। सीबीआइ ने लाला के ऑफिस और सहयोगियों की कंपेनी पर रेड की है। बंगाल के अलावा उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार में भी रेड की गयी है। झारखंड के धनबाद जिला के निरसा इलाके में भी रेड हुई है। रेड में इलिगल कोल कारोबार से संबंधित जाली कागजात, टोकन समेत अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। पश्चिम बंगाल में आसनसोल के अलावा, बर्दमान जिले के दुर्गापुर, रानीगंज और दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर समेत अन्य जगहों पर रेड व सर्च जारी है
बंगाल पुलिस की भी संलिप्तता के आरोप
इलिगलकोल बिजनसम में लाला की मदद कर आर्थिक लाभ लेने में बंगाल पुलिस की भी संलिप्तता सामने आयी है।सीबीआइ ने मामले में अमित कुमार धर, जयेश चंद्र राय, तन्मय दास, धनंजय राय, देवाशीष मुखर्जी और अनूप मांझी उर्फ लाला को आरोपी बनाया है।