धनबाद भूमि घोटाले की सीआइडी जांच, डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित
धनबाद के विभिन्न अंचलों में भूमि घोटाले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है। सीआइडी प्रारंभिक जांच के दौरान दस्तावेज का निरीक्षण कर रही है। मामले की जांच के लिए सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने सीआइडी के बोकारो डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।
रांची। धनबाद के विभिन्न अंचलों में भूमि घोटाले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है। सीआइडी प्रारंभिक जांच के दौरान दस्तावेज का निरीक्षण कर रही है। मामले की जांच के लिए सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने सीआइडी के बोकारो डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।
धनबाद : बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी के बीच विवाद पर होगी कार्रवाई : बिनोद पांडेय
सीआईडी टीम में तीन इंस्पेक्टर के अलावा अन्य स्टाफ शामिल हैं। सीआइडी की टीम मंगलवार को धनबाद पहुंच कर अंचल कार्यालय से पूरे मामले में दस्तावेज हासिल कर जांच करेगी। धनबाद के तीन अंचल धनबाद, बलियापुर और बाघमारा में सरकारी एवं सीएनटी भूमि की बिक्री का मामला सामने आने पर वर्ष 2020 में तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पूरे मामले की जांच हुई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि धनबाद के तीनों अंचल में बड़े पैमाने पर गैर आबाद, खास एवं सीएनटी खातों की जमीन की न केवल बिक्री की गयी। जमीन की अलग-अलग डीड के जरिये रजिस्ट्री भी हुई। कई जमीन का म्यूटेशन भी हुआ।
प्रशासनिक जांच के बाद सीओ सहित 25 लोगों की भूमिका संदिग्ध होने के कारण उनसे शोकॉज पूछा गया था। डीसी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को रिपोर्ट भेज कर मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पूरे मामले में होम डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर सीआइडी जांच कराने का आग्रह किया था। होम डिपार्टमेंट की ओर से पिछले दिनों धनबाद में जमीन घोटाले की जांच करने के लिए सीआइडी जांच के लिए डीजीपी को पत्र भेजा गया था। होम़ डिपार्टमेंट के पत्र के आधार पर डीजीपी ने मामले की जांच का आदेश सीआइडी को दिया है।