नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह की एतिहासिक जीत पर धनबाद में मना जश्न,  कोयलांचल से है संबंध

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर दुबारा सत्ता में आने वाले पहले सीएम बन गये हैं। बीजेपी ने इतिहांस रच दिया है। वहीं हाई प्रोफाइल नोयडा विधानसभा सीट डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के पुत्र वर्तमान एमएलए पंकज सिंह एक लाख 79 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहांस रच दिया है। 

नोएडा से बीजेपी कैंडिडेट पंकज सिंह की एतिहासिक जीत पर धनबाद में मना जश्न,  कोयलांचल से है संबंध

धनबाद। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा कर दुबारा सत्ता में आने वाले पहले सीएम बन गये हैं। बीजेपी ने इतिहांस रच दिया है। वहीं हाई प्रोफाइल नोयडा विधानसभा सीट डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के पुत्र वर्तमान एमएलए पंकज सिंह एक लाख 79 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहांस रच दिया है। 

धनबाद: बैंक मोड़ थाना प्रभारी का बॉडीगार्ड लाइन क्लोज, फहीम गैंग से पैसे लेकर सूचना लीक करने का आरोप
पंकज सिंह देश में अब तक का देश में सर्वाधिक एक लाख 79 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले एमएलए बन गये हैं। पंकज सिंह के जीत पर यूपी के लखनऊ व नोएडा की तरह उनके ससुराल झारखंड धनबाद में भी जश्न मनाई जा रहीं है। उइका कारण है कि पंकज सिंह का पारिवारिक संबंध(रिश्ते में दामाद के बड़े भाई) धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी निवासी बीजेपी लीडरअमरेश सिंह के घर में है। अमरेश सिंह के बहन की शादी राजनाथ सिंह के परिवार में हुई है। अमरेश के बहनोई रिश्ते में पंकज सिंह के भाई हैं। ऐसे में धनबाद में अमरेश सिंह का परिवार पंकज सिंह की जीत पर जश्न मना रहा है। पटाख़े छोड़कर  मिठाई बांट कर ख़ुशी का इज़हार किया है।