धनबाद: बैंक मोड़ थाना प्रभारी का बॉडीगार्ड लाइन क्लोज, फहीम गैंग से पैसे लेकर सूचना लीक करने का आरोप

इंस्पेक्टर सह  बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह के  बॉडीगार्ड इरफान अहमद खान गुरुवार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। पुलिस कांस्टेबल इरफान पर पैसे लेकर मुख्य रुप से गैंग्स ऑफ वासेपुर से संबपंधित सूचनाओं को लीक करने के आरोप है। 

धनबाद: बैंक मोड़ थाना प्रभारी का बॉडीगार्ड लाइन क्लोज, फहीम गैंग से पैसे लेकर सूचना लीक करने का आरोप
  • नन्हे मर्डर के बाद प्रिंस ने वीडियो वायरल कर लगाया था आरोप

धनबाद। इंस्पेक्टर सह  बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह के  बॉडीगार्ड इरफान अहमद खान गुरुवार को लाइन क्लोज कर दिया गया है। पुलिस कांस्टेबल इरफान पर पैसे लेकर मुख्य रुप से गैंग्स ऑफ वासेपुर से संबपंधित सूचनाओं को लीक करने के आरोप है। 

धनबाद: सेल टासरा प्रोजेक्ट में एमडीओ की शीघ्र होगी नियुक्ति : सेल चेयरमैन सोमा मंडल
गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने माहताब आलम उर्फ नन्हे की मर्डर के बाद वीडिया वायरल कर कहा था कि इरफान अहमद खान फ्रीज, टीवी व अन्य सामान खरीदने के लिए पैसे लेता है। फहीम खान को सूचनाएं देता है। वीडियो प्रिंस ने इरफान पर फहीम के लिए काम करने की बात कहा था।यह आरोप जिस समय लगा था तक इंस्पेक्टर रणधीर कुमार बैंक मोड़ थानेदार थे। इरफान व दीपक नामक दोनों पुलिस कांस्टेबल बतौर बॉडीगार्ड उनके साथ रहता था। कंपलेन व वीडियो उसी समय की है लेकिन थानेदार के ट्रांसफर के बाद जांच शुरु हुई है। आरोप है कि जांच संबंधी कागजात दबाकर रखा गया था।  प्रिंस खान की ओर से जारी  वीडियों के आधार पर सीनीयर अफसर ने मामले की जांच करायी। आरोप सही पाये जाने पर इरफान के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। 

आरोप है कि इरफान तत्कालीन थानेदार रणधीर कुमार का काफी क्लोज रहा है। झारखंड में पहला मामला होगा जब किसी इंस्पेक्टर लेवल के अफसर ने कथित रुप से दो-दो पुलिस बॉडीगार्ड रखे थे। इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के साथ इरफान व अलावा दीपक सिंह भी बतौर बॉडीगार्ड था। पिछले माह ही बैंक मोड़ से इंस्पेक्टर रणधीर कुमार का ट्रांसफर कतरास थाना प्रभारी के रुप में हुआ है। इंस्पेक्टर रणधीर अपने साथ दीपक सिंह नामक बॉडीगार्ड को कतरास लेते गये हैं। इरफान बैंक मोड़ में ही रहकर नये थानेदार प्रमोद सिंह का बॉडीगार्ड बना हुआ था। इरफान की गतिविधियों की जांच करने पर कई नये खुलासे हो सकते हैं।