चतरा: रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा, पांच अरेस्ट
झारखंड के चतरा जिला की पुलिस ने रविवार को रेल में फर्जी नौकरी दिलाने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा करते हुए पांच ठगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने पांचों को सदर पुलिस स्टेशन एरिया के ऊंटा मोड़ स्थित एक होटल से अरेस्ट किया है।
चतरा। झारखंड के चतरा जिला की पुलिस ने रविवार को रेल में फर्जी नौकरी दिलाने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा करते हुए पांच ठगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने पांचों को सदर पुलिस स्टेशन एरिया के ऊंटा मोड़ स्थित एक होटल से अरेस्ट किया है।
बिहार: एक हाथ में पिस्टल दूसरे में नोटों की गड्डी के साथ दो लड़कियों कां डांस, हरकत में सिवान पुलिस
आरोप है कि इटर स्टेट गैंग ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 10.50 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों में उत्तर प्रदेश के सुल्ताना जिला के चांदा पुलिस स्टेशन एरिया के इंदौली गांव निवासी अजय मौर्य, कुशीनगर जिला के पटहेरवा पुलिस स्टेशन एरिया के दोघरा निवासी शुभम त्रिपाठी, बिहार के भागलपुर जिला के बरारी पुलिस स्टेशन एरिया के भागलपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार, शाहकुंड पुलिस स्टेशन एरिया के हरपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार एवं अकबरनगर पुलिसल स्टेशन एरिया के बसंतपुर गांव निवासी अमित कुमार शामिल है।
FIR दर्ज
चतरा सदर एसडीपीओ पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा में फर्जी नौकरी दिलाने वाले इंटर स्टेट गैंग के एक्टिव होने की सूचना मिली थी। गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने होटल में रेड मारकर पांच लोगों को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने छह एंड्रायड फोन, एक आइफोन, फर्जी नियुक्ति पत्र का फार्मेट, पैसा लेनदेन से संबंधित डाक्यूमेंट व एक फोर व्हीलर जब्त किया है। मामले में सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है।
नौकरी के नाम पर ऐसे ठगा
ठगी के शिकार आनंद सिंह ने बताया कि गैंग के मंबर रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उसे पहले बिहार के गया एवं उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ले गये थे। वहां नियुक्ति नहीं हो सकी। इसके बाद इन गैंग के सदस्यों ने वन विभाग, चतरा में बहाली कराने के लिए उसे दोबारा चतरा वापस लाया। इस क्रम में उससे 10.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार गिरोह द्वारा अन्य युवकों से भी ठगी किए जाने के संकेत मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी है।