चतरा: ACB ने टंडवा पुलिस स्टेशन के ASI को तीन हजार रुपये घूस लेते दबोचा, डायरी लिखने के एवज में ले रहे थे रिश्वत
एसीबी ने टंडवा पुलिस स्टेशन के ASI केशव कुमार शर्मा को तन हजार रुपये घूस लेत रंगे हाथों अरेस्ट किया है। एसबी ने हजारीबाग कोर्ट में पेशी के बाद ASI को जेल भेज दिया है।
चतरा। एसीबी ने टंडवा पुलिस स्टेशन के ASI केशव कुमार शर्मा को तन हजार रुपये घूस लेत रंगे हाथों अरेस्ट किया है। एसीबी ने हजारीबाग कोर्ट में पेशी के बाद ASI को जेल भेज दिया है।
एएसआइ ने मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक युवक से एक मामले में डायरी लिखने के एवज में रिश्वत मांगी थी। मामला तीन हजार रुपये में तय हुआ था। युवक इसकी कंपलेन एसीबी में की थी। हजारीबाग एसीबी की टीम मामले जांच करने टंडवा आई थी। जांच में आरोप सही पाया। इसके बाद एएसआई केशव कुमार शर्मा के खिलाफ एसीबी में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कया गया।
एसबी की टीम बुधवार को मजिसट्रेट केके सिंह के साथ टंडवा पहुंची। युवक ASI को घूस रुपये दे रहा था। मौके पर पहुंची एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी की टीम एएसआई को लेकर अपने साथ हजारीबाग चली गयी।