चतरा: कोयला लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अरेस्ट, कोयला लदा ट्रक बरामद

चतरा जिला पुलिस ने कोयला लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा कर तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। कोयला लदा ट्रक भी बरामद कर लया गया है। क्रिमिनलों के पास से एक बाइक, तीन मोबाइल और दस हजार रुपये मिले हैं। 

चतरा: कोयला लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अरेस्ट, कोयला लदा ट्रक बरामद

चतरा। चतरा जिला पुलिस ने कोयला लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा कर तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। कोयला लदा ट्रक भी बरामद कर लया गया है। क्रिमिनलों के पास से एक बाइक, तीन मोबाइल और दस हजार रुपये मिले हैं। 

झारखंड: SC-ST एक्ट में बड़ा बदलाव, अब दारोगा-इंस्पेक्टर भी कर सकेंगे एससी-एसटी में दर्ज FIR की जांच
बिहार के गया जिला के घनगाई पुलिस स्टेशन एरिया के गोसाईं पेसरा निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र संदीप पासवान, लहुअरी गांव निवासी परशुराम यादव के पुत्र बिनोद कुमार उर्फ बीरू डॉन तथा छकरबंधा थाना पुलिस स्टेशन एरिया तरचुंआ गांव निवासी पुनीत सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह का नाम शामिल है। पुलिस गिरफ्त में आये इंटर स्टेट क्रिमिनल के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। 
वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन एरिया के तरबनवा जंगल एनएच-22 पर आठ मार्च की रात कोयला लदा ट्रक को लूटा गया था। पुलिस ने मात्र दो से तीन दिनों के अदर कोयला सहित ट्रक को बरामद कर लिया। घटना में संलिप्त तीन क्रिमिनलों को भी अरेस्ट कर लिया। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 
पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से आठ मार्च कोयला लदा ट्रक ( यूपी 67 टी 9024) सोनभद्र के लिए निकला था रास्ते ही लरबनवा के पास बोलेरो सवार क्रिमिनलों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर उसे जंगल में छोड़ दिया। ट्रक लूट कर ले गये।  कर लिए। वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन में कार्ड सं0- 19/22 दिनांक- 09.03.22 को धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था।एसपी ने छापेमारी के लिए टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय कर रहे थे। टीम को पता चला कि कोयला बहेरी के शैलेश सिंह के ईंट भट्ठा पर गिराया गया था। कोयला को जब्त कर पूछताछ के बाद गैंग का खुलासा हुआ। इसके बाद तीनों क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया। तीनों क्रिमिनलों के पास से लुटा हुआ 14 चक्का ट्रक, लगभग 15 टन, एक बाइक, 10 हजार कैश और तीन मोबाइल बरामद किया है। पुलिस टीम में वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर, ओम शरण, दीपक रजक समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।