चतरा: पांच लाख का इनामी नक्सली उदेश गंझू ने आर्म्स के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया
टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने मंगलवार को अमेरिकन मेड सेमी रायफल व 150 राउंड कारतूस के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।
चतरा। टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने मंगलवार को अमेरिकन मेड सेमी रायफल व 150 राउंड कारतूस के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। पुलिस ऑफिस में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एएसपी (ऑपरेशन) निगम प्रसाद के सामने उदेश ने सरेंडर किया है।
एसपी ने सरेंडर पॉलिसी के तहत ईनाम की राशि पांच लाख रुपये का चेक उसे उदेश को सौंप दिया। सबजोनल कमांडर उदेश गंझू की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी।उदेश का सरेंडर चतरा पुलिस की बड़ी सफलता है।
आकर्षक सरेंडर पॉलिसी के कारण कई बड़े नक्सलियों ने किया है सरेंडर
पिछले कई सालों से झारखंड गवर्नमेंट उग्रवाद के खात्मे के लिए प्रयास कर रही है। पिछली सरकार ने गवर्नमेंट ने सरेंडर पॉलिसी बनायी थी। गवनर्वमेंट की आकर्षक सरेंडर पॉलिसी के कारण कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर नहीं करने वाले कई नक्सलियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। कईयों को दोबच कर जेल भेज दिया। पुलिस और प्रशासन मिलकर नक्सलियों से परिवार से संपर्क कर उनसे अपील कर रही है, कि वे अपने भटके हुए परिजनों को मुख्यधारा में शामिल करने में प्रशासन की मदद करें। इसका भी लाभ उन्हें मिल रहा है। इस वर्ष अब तक अलग-अलग संगठन के 17 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।