छत्तीसगढ़: रायपुर के एक्सिस बैंक से कृषि मंडी बोर्ड के अकाउंट से 16 करोड़ का फरजी ट्रांजेक्शन, सात आरोपी अरेस्ट, 85 लाख कैश बरामद
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक फर्जीवाड़ा करने वाले सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों ने बैंक से फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाते से दूसरे अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक फर्जीवाड़ा करने वाले सात आरोपियों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों ने बैंक से फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाते से दूसरे अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
बैंक से देश के अलग-अलग टाउन के अकाउंट में रुपये आरटीजीएस भी करवाये। कुछ दिनों बाद बैंक को पता चला कि ट्रांजेक्शन गलत तरीके से हुए हैं। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक की ओर से पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी गयी। पुलिस ने FIR दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर रायपुर और हैदराबाद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से लगभग 85 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में संदीप रंजन दास निवासी ब्लॉक नंबर-8 अवंति उद्यान मार्ग मैत्रीकुंज रिसाली (दुर्ग), समीर कुमार जांगडे निवासी ग्राम दोंदेकला (रायपुर), सौरभ मिश्रा निवासी तात्यापारा (रायपुर), मोहम्मद आबिद खान निवासी पुजारी स्कूल के पीछे रायपुर, गुलाम मुस्तफा निवासी हांडी पारा रायपुर, सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा निवासी फ्लैट नंबर जी-2 एसआर एवेन्यू निजाम पेट रोड हैदराबाद, सांई प्रवीण रेड्डी निवासी उपर वल्ली फ्लैट नंबर-503 परमारेड्डी डायमंड तेलंगाना को अरेस्ट किया है।
एसएसपी ने बताया कि एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड बी आनंद ने मुजगहन पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक अकाउंट से सतीश वर्मा, चंद्रभान सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी करवाया। चेक बुक द्वारा फर्जी तरीके से दूसरे बैंकों में रकम ट्रांसफर कराया। आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगभग 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टीम के सदस्यों ने एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड बी आनंद से पूछताछ कर पूरी जानकारी एकत्रित की। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक अकाउंट900010025774139 के ट्रांजेक्शन डिटेल निकाले गये। पुलिस टीम द्वारा रायपुर व हैदराबाद में एक साथ रेड की कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने बताया कि हैदराबाद में दो आरोपी और रायपुर में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में रायपुर निवासी आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के माध्यम से उसके करीबी कोटक महेन्द्रा बैंक के गुलाम मुस्तफा के माध्यम से मंडी बोर्ड के कुल 60 करोड़ रुपये को एक्सिस बैंक डूण्डा ब्रांच में जमा करवाया। नौ आरटीजीएस और 2 ट्रांसफर के जरिए 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपये का फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ट्रांसफर करवाया गया। इन आरोपियों के पास से 84 लाख 95 हजार रुपये जब्त किया गया है। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले में पुलिस की टीम इंटर स्टेट गैंग के शामिल होने की जानकारी के बाद दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बैंगलोर सहित कई स्टेट में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गबन राशि की बरामदगी के लिए भेजी गयी है।