छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एमएलए अपनी मर्जी से दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन कोई राजनीतिक हलचल नहीं है। सीएम बघेल ने एक्स सीएम व बीजेपी लीडर डा. रमन सिंह के बयान 'छत्तीसगढ़ पंजाब बन रहा है" पर कहा, 'छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता।
- बीजेपी के आरोपों का दिया जबाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एमएलए अपनी मर्जी से दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन कोई राजनीतिक हलचल नहीं है। सीएम बघेल ने एक्स सीएम व बीजेपी लीडर डा. रमन सिंह के बयान 'छत्तीसगढ़ पंजाब बन रहा है" पर कहा, 'छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता।'
पंजाब: पद रहे या न रहे राहुल व प्रियंका गांधी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा, नवजोत सिंह सिद्धू का नया ट्वीट
उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं बन सकता है। दोनों में कोई भी समानता नहीं है। उन्होंने बेमेतरा और मुंगेली दौरे पर जाने से पहले रायपुर में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। मीडिया ने बघेल से एमएलए के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किये थे।
बघेल का कहना है कि जो एमएलए दिल्ली गये, वो वहां जाने को स्वतंत्र हैं, वे घूमकर वापस आ जायेंगे। इससे पहले कांग्रेस भवन में ऐसे ही सवाल पर उन्होंने कहा था कि मीडिया इसके पीछे क्यों पड़ी है। एमएलए आते-जाते रहते हैं, कोई राजनीतिक घटनाक्रम हुई क्या? गए हैं, वापस आ जायेंगे। हर कोई स्वतंत्र है। कोई कही भी आए जाए। जब कोई राजनीतिक घटनाक्रम हो तब दौरे को जोड़ा जाना चाहिए, जब कोई घटना ही नहीं घट रही है तो उसे राजनीतिक चश्मे से क्यों देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सीएम के समर्थन में 35 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच उतैब भूपेश बघेल के करीबी समझे जाने वाले लगभग 53 एमएलए ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। इसे बघेल के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली पहुंचे एमएलए बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का दूर-दूर तक कोई सवाल नहीं है। सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में ही पूरे पांच साल सरकार चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में मौजूद एमएलए ने शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पहुंचककर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।हम यहां अपने नेताओं से मिलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी जी अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान थोड़ा लंबे समय तक वहां रहें, ताकि कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़े।