Coal India ने ईसीएल के घुसखोर जीएम को किया सस्पेंड, बैंक के लॉकर से पांच सौ ग्राम सोना चांदी, CBI ने भेजा जेल
सीबीआइ ने ईसीएल मुगमा के जीएम (ई एंड एम) अभिजित दास के कोलकाता स्थित स्टेट बैंक के लॉकर से 500 ग्राम सोना चांदी बरामद किया है।
धनबाद। सीबीआइ ने ईसीएल मुगमा के जीएम (ई एंड एम) अभिजित दास के कोलकाता स्थित स्टेट बैंक के लॉकर से 500 ग्राम सोना चांदी बरामद किया है। सीबीआइ को चार दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद जीएम से यह जानकारी मिली थी। इसके बाद सीबीआइ कोलकाता टीम ने एसबीआइ बैंक जाकर लॉकर खोला तो सोना-चांदी मिले।
सीबीआई ने रिमांड के दौरान अभिजीत के कोलकाता फ्लैट से नौ लाख रुपये कैश मिले हैं। इनमें 4.25 लाख के नोट पुराने हैं जो बंद हो चुके हैं। सीबीआइ ने ने बरामद कैश के संबंध में पूछा तो अभिजित दास ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया। चार दिन के रिमांड के बाद सीबीआइ जीएम को कोर्ट में पेशी के बाद शुक्रवार को जेल भेज दी है।
सीबीआई जीएम के घर से मिले पुराने नोट मामले को लेकर हेडक्वार्टर से संपर्क साधा है। सीबीआइ इस संबंध में लीगल ओपिनियन भी ले रही है कि पुराने नोट के मामले में आगे की क्या कार्रवाई की जाए। वैसे इस मामले में लोकल पुलिस स्टेशन में एक एफआइआरदर्ज किए जायेंगे। सीबीआइ एसीबी टीम इस संबंध में भी सीनीयर अफसरों से भी संपर्क साधा है। उल्लेखनीय कि सीबीआई धनबाद एसीबी टीम द्वारा शनिवार को ईसीएल मुगमा के जीएम (ईएंडएम) अभिजित दास को 2- फरवरी को घूस लेते अरेस्ट किया था।
सस्पेंड किये गये जीएम
सीबीआइ द्वारा जीएम दास को घूस लेते पकड़े जाने के बाद कोल इंडिया ने दास को सस्पेंड कर दिया है। दास को निलंबन की अवधि के दौरान आधे वेतन मिलेगा।