धनबाद: कुंभनाथ, अनिल सिंह समेत 74 लोगों के कब्जे में सरकारी जमीन,आमाघाटा मौजा में जमीन की मापी पूरी
धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने सरायढेला के आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवाले 74 लोगों को चिह्नित किया है। सीओ ने जमीन की मापी के बाद ए़डीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार को अतिक्रमणकारियों की लिस्ट सौंपी है।
धनबाद। धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने सरायढेला के आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवाले 74 लोगों को चिह्नित किया है। सीओ ने जमीन की मापी के बाद ए़डीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार को अतिक्रमणकारियों की लिस्ट सौंपी है।
सीओ की लिस्ट में आउटसोर्सिंग कपंनी के ऑनर कुंभनाथ सिंह व बिल्डर अनिल सिंह समेत 74 लोगों के नाम हैं। इनके कब्जे की सरकारी जमीन पर मकान और बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा चुका है। अतिक्रमणकारियों में कई अननोन है जिनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
मौजा नंबर नौ, खाता नंबर 28 में जमीन पर कब्जा
आमाघाटा के मौजा नंबर नौ और खाता नंबर 28 में जमीन पर बड़े पैमाने पर कब्जा किया गया है। बाउंड्रीवाल, दो मंजिला मकान व फैक्ट्री भी लगा ली गई। बड़ी बाउंड्रीवाल कर सरकारी जमीन की घेराबंदी कर दी गई। अभी भी कई जगह जमीन कब्जा का खेल चल रहा था। सबसे ज्यादा जमीन की कब्जा खाता नंबर 28 और प्लॉट नंबर 127 में हुई है। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने सीओ को पत्र देकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया है। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है। मौजा की अन्य जमीन की जांच का भी निर्देश दिया गया है।
कितनी भूमि पर किसका कब्जा
कुंभनाथ सिंह- रकबा 76 डिसमिल- फैक्ट्री
कुंभनाथ सिंह- रकबा 11.19 डिसमिल- पक्का घर एवं बाउंड्रीवाल
रामानुज कुमार- रकबा 5.71 डिसमिल- दो मंजिला घर
जसवंत लाल शर्मा- रकबा 16.14 डिसमिल- गैराज घर
अमर सिंह- रकबा 10 कट्ठा- परती
महादेव लाल शर्मा- रकबा 10 कट्ठा- घर एवं बाउंड्रीवाल
आलोक सिंह रकबा- 39 डिसमिल- घर एवं बाउंड्रीवाल
अनिल सिंह- रकबा 50 डिसमिल- रेस्टोरेंट
श्यामल मोदक- रकबा 0.95 डिसमिल- मार्केट
अरविद तिवारी- रकबा 4.27 डिसमिल- बाउंड्रीवाल
किशन दा- रकबा 2.48 डिसमिल- घर एवं बाउंड्रीवाल
संगीता देवी- रकबा 2.62 डिसमिल- बाउंड्रीवाल
रवि हजारी- रकबा 4 डिसमिल- बाउंड्रीवाल
मुकेश मोदी- रकबा 1.30 डिसमिल- घर
राजू महतो- रकबा 0.82 डिसमिल- घर
किशोर गोस्वामी- रकबा 1.48 डिसमिल- घर एवं बाउंड्रीवाल
अमित दे- रकबा 0.50 डिसमिल- घर
सुभाष डे- रकबा एक डिसमिल- मकान एवं बाउंड्रीवाल
विजय मोदक- रकबा एक डिसमिल- घर
गणेश मोदक- रकबा एक डिसमिल- पक्का घर
शांति देवी- रकबा 1.22 डिसमिल- पक्का घर
चंदन- रकबा 1.55 डिसमिल- घर
रीना शर्मा- रकबा 52.39 डिसमिल- पक्का घर
मुरारी अग्रवाल- रकबा 0.55 डिसमिल- दो मंजिला घर
मुंशी यादव- रकबा 0.55 डिसमिल- पक्का घर
बुधन यादव- रकबा 0.39 डिसमिल- पक्का घर