धनबाद: क्लिक पर मिल जायेगी मुकदमे की सभी डिटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सिंगल विंडो कांउटर का किया उद्घाटन
कोयला राजधानी धनबाद में अब एक क्लिक करते ही कोर्ट से मुकदमे की सारी जानकारी मिले जायेगी। ई कोर्ट सेवा के तहत शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने सिविल कोर्ट धनबाद में सिंगल विंडो कांउटर (बेव कांउटर ) का उद्घाटन किया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में अब एक क्लिक करते ही कोर्ट से मुकदमे की सारी जानकारी मिले जायेगी। ई कोर्ट सेवा के तहत शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने सिविल कोर्ट धनबाद में सिंगल विंडो कांउटर (बेव कांउटर ) का उद्घाटन किया।
मौके पर न्यायाधीश श्री गोस्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुरू की गई ई -कोर्ट सेवा अपने आप में एक अनूठी पहल है।अब वादकारियों को अपने मुकदमे की जानकारी के लिए कोर्ट क्लर्क से मिन्नतें नही करनी पड़ेगी। कोई भी व्यक्ति कांउटर पर आकर अपने मुकदमे की फ्री में जानकारी प्राप्त कर सकता है।न्यायाधीश ने बताया कि मुकदमे के पक्षकार, केस नंबर,फाइलिंग नंबर, एफआईआर नंबर, बताकर मुकदमे की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मुकदमे की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त करने व मुकदमे से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए ई-सेवा केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। ई-सेवा केंद्र से न्यायालय में पारित होने वाले हर आदेश की प्रति लोगों को तीन रुपये प्रति पेज में उपलब्ध हो जायेगी। अदालतों तथा अधिवक्ताओं के बीच यह वेब काउंटर या हेल्पडेस्क के रूप में भी काम करेगा। इस सेवा केंद्र के माध्यम से न केवल मुकदमों की अद्यतन जानकारी बल्कि, उसकी अगली तिथि व अदालत के नाम संबंधी अन्य जानकारियां भी सहज तौर पर उपलब्ध हो जायेगी।ई-सेवा केंद्र में फिलहाल तीन काउंटर काम कर रहे हैं। इसमें अतुल वर्मा, अमित किशोर, अमित तिर्की, संजय रक्षित, संजय कुमार, धीरज कुमार, संदीप और नेहालुद्दीन लोगों की सेवा में मौजूद रहेंगे।
मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, राजीव कुमार सिन्हा, रवि रंजन, एस एस फातमी, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौरव खुराना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा, सिस्टम ऑफिसर अजय कुमार यादव, अतुल वर्मा ,अमित किशोर,अमित तिर्की, संजय कुमार,संजय रक्षित, शाकिब अहमद समेत दर्जनों अधिवक्ता, कोर्ट कर्मचारी उपस्थित थे।