कोरोना का सब-वैरिएंट XBB ज्यादा खतरनाक: WHO की चफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन
WHO की चफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने इंडिया में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि COVID-19 के 300 से अधिक वैरिएंट मौजूद हैं। इसके नये वैरिएंट XBB का होना चिंता का विषय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड का नया वैरिएंट XBB ज्यादा खतरनाक है।
पुणे। WHO की चफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने इंडिया में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि COVID-19 के 300 से अधिक वैरिएंट मौजूद हैं। इसके नये वैरिएंट XBB का होना चिंता का विषय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड का नया वैरिएंट XBB ज्यादा खतरनाक है।
यह भी पढ़ें:FAFT ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से किया बाहर, म्यांमार हुआ ब्लैक लिस्ट
एंटीबाडी को कम कर सकता है XBB वैरिएंट
उन्होंने पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'ओमिक्रोन (Omicron) के 300 से ज्यादा सब वैरिएंट मौजूद है। मुझे लगता है कि फिलहाल इसके XBB वाला वैरिएंट का होना चिंताजनक है। यह वायरस Recombinant Virus है। हालांकि इससे पहले भी इस तरह के वायरस देखे गये हैं। यह वायरस बहुत ही प्रतिरक्षात्मक है। मानव शरीर में मौजूद एंटीबाडी को कम कर सकता है, जिसके कारण हमें विश्व के कुछ देशों में संक्रमण की एक और लहर देखने को मिल सकता है।'
XBB का तेजी से होता है फैलाव
स्वामीनाथन ने XBB के अन्य प्रकार पर नजर रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि 'हम BA.5 और BA.1 के डेरिवेटिव पर भी नजर बनाये हुए हैं, जो अधिक संक्रामक होने के साथ-साथ ज्यादा घातक भी है। यह वायरस विकसित होने के साथ ही काफी तेजी से फैलने लगता है।' उन्होंने कहा कि किसी भी देश को यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा फिलहाल मौजूद नहीं है कि इसका सब वैरिएंट क्लिनिकल रूप से अधिक गंभीर है। हालांकि कुछ देशों में यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।उन्होंने इसके निगरानी के महत्व पर जोर देते हुए कहा, 'हमें इसकी निगरानी और लगातार इसपर नजर बनाये रखने की जरुरत है। हमनें पिछले कुछ माह के अंदर पूरे देश में इसके परीक्षण की कमी देखी है। हमें इसके टेस्टिंग को बढ़ाने की भी जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई उपकरणों के अलाव वैक्सीन भी मौजूद है।'