डीएमसी ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर डीएवी कोयला नगर का बैंक अकाउंट फ्रीज, स्कूल ने बताया एकतरफा कार्रवाई
धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने के आरोप में डीएवी कोयलानगर स्कूल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया है। स्कूल के एचडीएफसी बैंक का अकाउंट फ्रीज करते हुए डीएमसी अकाउंट में 13 लाख रुपये ट्रांसफर करने का नोटिस दिया गया है।
- डीएवी धनबाद जोन के रिजनल ऑफिसर डॉ. केसी. श्रीवास्तव ने कहा स्कूल बीसीसीएल की जमीन पर
- डीएमसी को दो-दो पत्र दी गयी जबाव के बदले कर दी कार्रवाई
धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) ने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने के आरोप में डीएवी कोयलानगर स्कूल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया है। स्कूल के एचडीएफसी बैंक का अकाउंट फ्रीज करते हुए डीएमसी अकाउंट में 13 लाख रुपये ट्रांसफर करने का नोटिस दिया गया है।
डीएवी स्कूल पर पिछले तीन साल का होल्डिंग टैक्स बकाया चल रहा था। डीएमसी की ओर से लगातार नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा था। डीएमसी ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत स्कूल का अकाउंट फ्रीज कर दिया है। डीएवी स्कूल पर वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 का होल्डिंग टैक्स बकाया है।
डीएवी धनबाद जोन के रिजनल ऑफिसर डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा है कि डीएमसी एक सक्षम संस्था है। उन्हें सरकार से अधिकार मिले हुए हैं। डीएवी कोयलानगर के मामले में जल्दबाजी में एक्शन लिया गया है। यदि इसे एकतरफा कार्रवाई कहें, तो अत्युक्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा है कि डीएवी कोयलानगर बीसीसीएल की जमीन पर है। यह जमीन डीएवी मैनेजमेंट का नहीं है। हमलोगों का बीसीसीएल से एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) है। बीसीसीएल से डीएमसी का जो होल्डिंग टैक्स का विवाद है, उसे लेकर कंपनी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहां से बीसीसीएल स्टे भी मिल गया है। स्कूल बीसीसीएल की जमीन पर है। ऐसे में, जब तक वह मामला क्लियर नहीं होता है, ऐसे में स्कूल मैनेजमेंट होल्डिंग टैक्स का पेमेंट कैसे करेगा ?
बीसीसीएल हेडक्वार्टर व डीएवी स्कूल एक ही खाते की जमीन पर
डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी स्कूल की जमीन और बीसीसीएल हेडक्वार्टर की जमीन का खाता नंबर एक ही है। जिस जमीन पर डीएवी कोयलानगर स्कूल अवस्थित है, उसे कंपनी ने डीएवी मैनेजमेंट को दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्कूल की ओस से दो-दो बार डीएमसी को पत्र दिया गयाहै। पूरी वस्तुस्थिति बतायी गयी है। पत्र के साथ सारे कागजात भी दिये हैं। लेकिन, डीएमसी ने न तो इस संबंध में हमें कोई जवाब दिया और न ही उस पत्र के आलोक में कोई कदम उठाया। उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स के संबंध में हमारी नीयत इसे जमा नहीं करने या रोके जाने की कोई नीयत नहीं है। हमने पत्र के माध्यम से नगर निगम को सारी बातें बताई है। हमने यह भी कहा कि यदि बीसीसीएल की जमीन पर स्कूल संचालन करने के बाद भी सरकार को होल्डिंग टैक्स देना होगा, तो जरूर देंगे। लेकिन, कुछ मोहलत मिले, ताकि हम बीसीसीएल की तरफ से स्पष्ट हो सकें क्योंकि इसी संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
नोटिस के बावजूद डीएवी ने नहीं दिया होल्डिंग टैक्स
म्यूनशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि डीएवी स्कूल मैनेजमेंट को होल्डिंग टैक्स के लिए लगातार नोटिस दिया जा रहा था। नोटिस के बाद भी स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बकाया होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा था। लिहाजा नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत स्कूल का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। डीएवी ही नहीं, अन्य संस्थानों को भी नोटिस दिया जा रहा है। वे लोग भी टैक्स नहीं देंगे, तो उनका भी खाता फ्रीज किया जायेगा।