इंडिया में कोरोना वायरस संक्रमण से डेथ रेट दर 1.10 परसेंट, होम मिनिस्टरी का दावा- देश में पर्याप्त ऑक्सीजन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दिनोदिन गंभीर होती जा रही है। पर डे आ रहे नये लाखों संक्रमितों की संख्या से हॉस्पीटल में बेड, दवाएं व ऑक्सीजन कम पड़ गये हैं। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो दिनों के मुकाबले नये केस में मामूली में गिरावट देखी गई है।
- 12 स्टेट में एक-एक लाख से भी ज्यादा एक्टिव मामले
- सात स्टेट में 50000 से एक लाख के बीच एक्टिव केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दिनोदिन गंभीर होती जा रही है। पर डे आ रहे नये लाखों संक्रमितों की संख्या से हॉस्पीटल में बेड, दवाएं व ऑक्सीजन कम पड़ गये हैं। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो दिनों के मुकाबले नये केस में मामूली में गिरावट देखी गई है।
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी के ज्वाइंट सेकरटेरी लव अग्रवाल ने बताया कि 'देश की डेथ रेट लगभग 1.10% है।उन्होंने बताया कि 'देश में अब तक 81.77% मामले ठीक हुए हैं। देश में लगभग 34 लाख एक्टिव मामले है। अब तक संक्रमण से लगभग दो लाख लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में 3,417 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से भी ज्यादा एक्टिव मामले हैं। सात राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है।
देश के कई स्टेटे में कोरोना केस मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इन स्टेट को आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। ये स्टेट आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक केरल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय हैं। हेल्थ मिनिस्टरी ने कहा कि दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां नये मामलों में कमी के शुरुआती संकेत दिखा रहे हैं। हम रिकवरियों में भी एक सकारात्मक दृष्टिकोण देख रहे हैं। 2 मई को, रिकवरी दर 78% थी और 3 मई को यह लगभग 82% तक चढ़ गई। ये शुरुआती लाभ हैं जिन पर हमें नियमित रूप से काम करना है।चिकित्सा प्रयोजनों के लिए गैसीय ऑक्सीजन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। औद्योगिक इकाइयां जो ऑक्सीजन बनाती हैं और जो चिकित्सा उद्देश्य के लिए उपयुक्त हैं और शहरों के पास हैं, हम अस्थायी COVID केयर केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं जिनके चारों ओर ऑक्सीजन के बेड हों।
देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध
होम मिनिस्टरी के एडिशनल सेक्रेटरी ने कहा किदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है। हम विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात कर रहे हैं।