देवघर: टावर चौक पर कट्टा लहराते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, जेल भेजा गया
बाबा नगरी देवघर पुलिस ने टावर चौक के पास शनिवार की रात करीब दो बजे सड़क पर कट्टा लहराते हुए दो बाइक सवार युवकों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपितों में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शहीद आश्रम रोड निवासी सुधीर कुमार व जसीडीह के जोगीडीह गांव निवासी नंदलाल कुमार गोस्वामी उर्फ नंदू शामिल हैं।
देवघर। बाबा नगरी देवघर पुलिस ने टावर चौक के पास शनिवार की रात करीब दो बजे सड़क पर कट्टा लहराते हुए दो बाइक सवार युवकों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपितों में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शहीद आश्रम रोड निवासी सुधीर कुमार व जसीडीह के जोगीडीह गांव निवासी नंदलाल कुमार गोस्वामी उर्फ नंदू शामिल हैं।
यह भी पढ़े:महंगी गाड़ी के लिए वाइफ को छोड़ा, इंजीनियर हसबैंड का USA से होगा प्रत्यर्पण
इंस्पेक्टर सह टाउन पुलिस स्टेशन प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष को लेकर पुलिस विशेष अलर्ट थी। नाइट पेट्रोलिंग के क्रम में एसआइ सुमन कुमार को सूचना मिली कि दो युवक टावर चौक के पास कट्टा लहरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रेड किया। पुलिस को देख सुलभ शौचालय के सामने बाइक पर सवार दो युवक तेजी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया।
बताया जाता है कि ये बदमाश पिस्तौल का भय दिखाकर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। मामले में एसआइ सुमन कुमार के बयान पर टाउन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है।