महंगी गाड़ी के लिए वाइफ को छोड़ा, इंजीनियर हसबैंड का USA से होगा प्रत्यर्पण

शादी के बाद मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर की मोनालिसा (30) को अमेरिका ले जाकर प्रताड़ित करने व कोलकाता लाकर छोड़ वाले साफ्टवेयर इंजीनियर विशाल शाह का प्रत्यर्पण कराया जायेगा। हावड़ा के ज्यूडिशिल मजिस्ट्रेट( फस्ट) ने प्रत्यर्पण कर उनके एवं मुजफ्फरपुर के एसडीजेएम-पश्चिमी के कोर्ट में पांच जनवरी को पेश करने का आदेश दिया है।

महंगी गाड़ी के लिए वाइफ को छोड़ा, इंजीनियर हसबैंड का USA से होगा प्रत्यर्पण

मुजफ्फरपुर।  शादी के बाद मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर की मोनालिसा (30) को अमेरिका ले जाकर प्रताड़ित करने व कोलकाता लाकर छोड़ वाले साफ्टवेयर इंजीनियर विशाल शाह का प्रत्यर्पण कराया जायेगा। हावड़ा के ज्यूडिशिल मजिस्ट्रेट( फस्ट) ने प्रत्यर्पण कर उनके एवं मुजफ्फरपुर के एसडीजेएम-पश्चिमी के कोर्ट में पांच जनवरी को पेश करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:देश को जोड़ने की राजनीति होनी, तोड़ने नहीं, भाई को बांटो, भाई को काटो की राजनीति नहीं होने देंगे : वरुण गांधी
हावाड़ा कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को विशाल शाह के विरुद्ध डोजियर खोलने का आदेश दिया है। इसे विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय व बिहार सरकार को भेजने को कहा है। आदेश की प्रति कोलकाता स्थित अमेरिकी दूतावास के कांसुलेट जनरल को भी भेजने का आदेश दिया है। एसएसपी ने एसडीजेएम (पश्चिमी) के कोर्ट से वांछित होने का सत्यापन कराने के बाद संबंधित मंत्रालय को डोजियर भेज दिया है।
यह है मामला
मोनालिसा की शादी 19 फरवरी, 2018 को वैशाली जिले के महनार निवासी विशाल शाह के साथ हावड़ा में हुई थी। वह अमेरिका की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। ससुराल वाले हावड़ा के सालकिया मोहल्ला में रहते हैं। शादी के दूसरे दिन से ही हसबंड विशाल शाह, सास गायत्री देवी, ननद भावना शाह, ननदोई सौरभ चटर्जी, ननद विजेता सोनी, ननदोई दिलीप सोनी, पति के मामा राजकिशोर गुप्ता व एक अन्य संबंधी सुदीपा चटर्जी महंगी कार के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति 10 मार्च, 2018 को अमेरिका ले गये।वहां वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उसे शादी के लाल जोड़े में अकेला छोड़ गये। छह घंटे बाद हसबैंड आये और एक खाली फ्लैट में बंद कर दिया। वहां भी प्रताड़ित किया जाता था। 
मोनालिसा के काफी मिन्नत के बाद सात मई, 2018 को वापस लाकर कोलकाता अयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया।ससुराल गई तो मारपीट कर निकाल दिया गया। इसके बाद मायके आ गई। मोनालिसा ने बताया कि 14 जून, 2018 को एसडीजेएम (पश्चिमी) के कोर्ट में उसने दहेज प्रताड़ना का मामला दायर किया। इसके बाद 15 जुलाई, 2018 को घरेलू हिंसा के आरोप में एसडीजेएम (पश्चिमी) के कोर्ट में विवाह पुनर्स्थापन के तहत मामला दायर किया। भरण-पोषण वाद भी दायर किया।कोर्ट ने 25 हजार रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण के रूप में देने का आदेश जारी किया। 
घरेलू हिंसा के मामले में कोर्ट ने उसे हावड़ा स्थित ससुराल वाले घर में रहने व हसबैंड को उसे 30 हजार रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण देने का आदेश दिया। इसका पालन नहीं हुआ। वह हावड़ा स्थित ससुराल रहने गई। ससुराल वालों ने इस आदेश के विरुद्ध अपील दायर की। इसके विरुद्ध वह हाईकोर्ट चली गई। जहां ससुराल में रहने के आदेश को कायम रखा गया। फिर से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। इसकी शिकायत हावड़ा जिला के गोलाबारी पुलिस स्टेशन की पुलिस से कंपलेनकी। फिलहाल वह ससुराल में रह रही है।
मोनालिसा के एडवोकेट दिलीप कुमार का कहना है कि घरेलू हिंसा के आरोप में इस देश में प्रत्यर्पण का संभवतया यह पहला मामला है। प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी पुलिस विशाल शाह को गिरफ्तार कर भारतीय दूतावास को सौंपेगी। वहां से पुलिस उसे लेकर भारत लायेगी।