धनबाद: BBMKU के नये VC सुकदेव भोई ने पदभार संभाला, कहा मेरी पहली व आखिरी प्राथमिकता स्टूडेंट्स की पढ़ाई

BBMKU के नये VC सुकदेव भोई ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया। प्रभार लेने के बाद शिक्षकों और यूनिवर्सिटी के अफसरों ने उनका स्वागत किया। वीसी ने शिक्षकों के साथ बैठक की। इससे पहले उन्होंने बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

धनबाद: BBMKU के नये VC सुकदेव भोई ने पदभार संभाला, कहा मेरी पहली व आखिरी प्राथमिकता स्टूडेंट्स की पढ़ाई
  • शिक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पढ़ाएं
  • गुटबाजी और क्लास छोड़कर भागना अब नहीं चलेगा

धनबाद। BBMKU के नये VC सुकदेव भोई ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया। प्रभार लेने के बाद शिक्षकों और यूनिवर्सिटी के अफसरों ने उनका स्वागत किया। वीसी ने शिक्षकों के साथ बैठक की। इससे पहले उन्होंने बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: देवघर : CCTV कैमरा व ड्रोन कैमरा के सर्विलांस में रहेगा श्रावणी मेला क्षेत्र, DIG ने लिया तैयारी का जायजा
वीसी ने कहा कि मेरी पहली व आखिरी प्राथमिकता छात्र-छात्राओं की पढ़ाई है। शिक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पढ़ाएं। आप एक अच्छे शि क्षक हैं। यह आपका पड़ोसी नहीं बतायेगा बल्कि आपके स्टूडेंट बतायेंगे। इसलिए गुटबाजी और कानाफूसी छोड़कर शिक्षक पठन-पाठन और अध्यापन पर ध्यान दें। दो क्लास लेकर कॉलेज से भागने वाली मानसिकता बदल लें। 
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का काम बच्चों को पढ़ाना है। वो सिर्फ पठन-पाठन पर फोकस करें। कुछ शिक्षक छात्रों में भय पैदा कर देते हैं जिससे छात्र कुंठित हो जाते हैं, ऐसा बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि क्लास रेगुलर हों और एक भी क्लास मिसिंग ना हो , इसका पूरा ख्याल रखा जाए। इसके लिए ही वह पूरा देश में जाने जाते हैं। यही व्यवस्था बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी उसके अधीन धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में भी लागू होगी। 
यूनिवर्सिटी को पूरी तरह गेडिजिटलाइज किया जायेगा
वीसीने कहा कि राजभवन से पत्र जारी होने के बाद उन्होंने बीबीएमकेयू का काफी अध्ययन किया है। इस दौरान उन्होंने पाया है कि अब भी यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से डिजिटलीकरण नहीं हो सका है।उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी की पूरी व्यवस्था डिजिटल होगी। शिक्षकों के वेतन से लेकर छात्रों के रिजल्ट तक को डिजिटलाइज करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अब जानना जरूरी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी में इसी साल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए कोर्स शुरू करायेगा। उन्होंने कहा कि इसकी सारी योजनाएं पहले ही बना ली है। अब सिर्फ उन्हें मूर्त रूप देना है। रोबोट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ड्राइवरलेस कार जैसी तकनीक के बारे में छात्र जान सकेंगे। धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में होनेवाली हर गतिविधि को भी यूनिवर्सिटी में बैठकर ड्रोन तकनीक से देखा जा सकेगा।
आयुर्वेद ज्योतिष वास्तु योग जैसे कोर्स होंगे शुरु
वीसीने कहा कि ज्योतिष और वास्तु एक प्रकार के विज्ञान की पढ़ाई है। सिविल इंजीनियरिग के क्षेत्र में इसका काफी महत्व भी है। इसलिए पूरी कोशिश होगी कि इसी वर्ष से इस कोर्स की शुरुआत यूनिवर्सिटी में की जाए। आयुर्वेद की भी पढ़ाई इसी साल से शुरू करने की कोशिश करेंगे। यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित आमीन की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी। योग का सेल्फ फाइनेंस डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। लोकल लैंग्वेज के साथ विदेशी भाषाओं के भी कोर्स शुरू कराने की योजना है, जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे जॉब मिल सके।
स्टूडेंट ही हमारे एसेट 
शिक्षकों बैठक में वीसी ने अध्यापन कार्य से कतराने वाले शिक्षकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अक्सर शिक्षक क्लास नहीं लेते हैं। शिक्षकों से कहा कि आप ऐसा ही रवैया अपनायेंगे तो आपका बेटा भी कोई आईएएस ऑफिसर नहीं बनेगा। वह भी बाकी बच्चों की तरह ही बनेगा। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट ही हमारे एसेट हैं।उन्होंने कहा कि स्टूटेंट है तो हमलोग हैं।वीसी ने कहा कि हर जगह कुछ लोकल समस्याएं होती हैं। हमारा दायित्व केवल संस्थान चलाना ही नहीं, लोकल लोगों की समस्याओं को समझ कर उन्हें दूर करने का भी है। शिक्षकों को ऐसी समस्याएं दूर करने का प्रयास करना चाहिए।