धनबाद: बीसीसीएल की एना आउटसोर्सिंग में हाइवा से कोयला चोरी का भंडाफोड़,सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बीसीसीएल की आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट से रात में हाइवा से कोयला चोरी हो रही है। कुसुंडा एरिया्र की एना प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग में रात में हाइवा से कोयला चोरी के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। मामले की सूचना पाकर सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला व कुसुंडा जीएम बीके गोयल सोमवार को एना प्रोजेक्टा आउटसोर्सिंग पहुंचकर मामले की छानबीन की।
- CISF की सख्ती से हरकत में मैनेजमेंट
धनबाद। बीसीसीएल की आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट से रात में हाइवा से कोयला चोरी हो रही है। कुसुंडा एरिया्र की एना प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग में रात में हाइवा से कोयला चोरी के मामले का भंडाफोड़ हुआ है।प्रोजेक्ट से हाइवा से रात को कोयला टपाने की घटना CCTV में कैद हो गयी है।
मामले की सूचना पाकर सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला व कुसुंडा जीएम बीके गोयल सोमवार को एना प्रोजेक्टा आउटसोर्सिंग पहुंचकर मामले की छानबीन की।प्रोजेक्ट से कोयला चोरी को लेकर यहां आरके ट्रांसपोर्ट की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गया है।आउटसोर्सिंग के टाइम हाउस के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गयी है। इससे पता चला कि एक बजकर नौ मिनट से लेकर दो बजे तक छह हाइवा को कोयला लोड कर दूसरे रास्ते से ले जाते देखा गया।सीआइएसएफ अफसर सीसीटीव फुटेज को एक चिप में लोड कर जांच के लिए साथ ले गये।
कुसुंडा जीएम बीके गोयल ने बाहर जाने वाले अन्य को मार्ग को बंद करने, जरूरत के स्थान पर सीआइएसएफ जवानों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। प्रोजेक्ट में जगह-जगह पर्याप्त लाइट,सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया है। जांच के दौरान सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट यूएस प्रसाद, डिप्टी कमांडेंट प्रिया दूबे, विनीत कुमार, विश्वनाथ, विनय कुमार, इंस्पेक्टर पीके जिज्ञासु, आरके सिंह, पीओ एमके मिश्रा व मैनेजर दिलीप कुमार उपस्थित थे।
रात को ऐस टपाया जाता है कोयला
बताया जाता है कि केंदुआ-झरिया मेन रोड कुस्तौर बस्ती के जोड़िया होकर एक नया रास्ता बनाया गया है। इसी रास्ते से कोल तस्कर हाइवा लेकर एना प्रोजेक्ट में एंट्री करते हैं। कोयला लोड कर इसी रास्ते से ही निकल जाते हैं। प्रोजेक्ट से काफी दिनों से यहां यह धंधा चल रहा था। छह हाइवा रात को भी इसी रास्ते से होकर प्रोजेक्ट के कोलडंप में पहुंचे। पेलोडर से इन हाइवा में कोयला लोडिग हो रही थी तो कुछी दूरी पर तैनात सीआइएसएफ के दो जवानों की नजर पड़ गई। एक जवान कोल डंप पहुंचा। इसके बाद सभी हाइवा निकल गये। हालांकि जवान ने कोयला लोड कर भाग रहे एक हाइवा पर पत्थर भी चलाया। इससे एक हाइवा का शीशा टूट गया। इस दौरान जवान व कोल तस्कर के बीच झड़प भी हुई। मामला बिगड़ता देख सभी तस्कर भाग निकले।
आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में नहीं हैं सिक्युरिटी गार्ड
एना चेक पोस्ट पर ही सीआइएसएफ जवानों की तैनाती रहती है, लेकिन आउटसोर्सिंग के अंदर में सीआइएसएफ, बीसीसीएल के की सिक्युरिटी गार्ड व आउटसोर्सिंग कंपनी के गार्ड तैनात नहीं रहते हैं। इससे इस रास्ते से कोल तस्करों को यहां से कोयला चोरी करने में आसानी होती है। कोयला लोड हाइवा को निकालने के बाद इस रास्ते में रातों-रात ओबी भी गिरा देते थे।
सीआइएसएफ डीआइजी ने अफसरों को लगाई फटकार
सीआइएसएफ डीआइजी ने एना के पीओ एमके मिश्रा, पमैनेजर दिलीप कुमार, आउटसोर्सिंग मैनेजर रवि अग्रवाल, विशाल और अभिषेक से मामले में पूछताछ की। डीआइजी ने लोगों से पूछा कि पेलोडर से इन हाइवा में कैसे कोयला लोड हो गया। लोडिग के दौरान लोडिग पर्ची क्यों नहीं जांच की गई। जल्द इस मामले की जांच रिपोर्ट दें। बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग के मैनेजमेंट को कहा कि आउटसोर्सिंग में एनआइटी के नियमानुसार सीआइएसएफ की ड्यूटी चेकपोस्ट तक सीमित है। अंदर की सिक्युरिटी की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल मैनमेंट के जिम्मे है। फिर भी यहां अतिरिक्त गार्ड तैनात क्यों नहीं किया गया। डीआइजी ने इनलोगों को फटकार भी लगाई।