धनबाद:2029 लोगों ने लगवाया कॉविड 19 प्रतिरोधी टीका
धनबाद जिले के 11 सेशन साइट पर रविवार को आयोजित टीकाकरण में 2029 लोगों ने निर्भीक होकर कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगवाया। जिला प्रशासन ने 2119 लोगों के टीकाकरण का टारगेटनिर्धारित किया था। टारगेट के अनुरूप 96% लोगों ने आज टीका लगवाया।
- 2119 के टार्गेट का 96 परसेंट टारगेट हासिल
- सदर अस्पताल ने हासिल किया शत-प्रतिशत टारगेट
- सोमवार को 3000 लोगों के टीकाकरण का टारगेट फिक्स
धनबाद। जिले के 11 सेशन साइट पर रविवार को आयोजित टीकाकरण में 2029 लोगों ने निर्भीक होकर कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगवाया। जिला प्रशासन ने 2119 लोगों के टीकाकरण का टारगेटनिर्धारित किया था। टारगेट के अनुरूप 96% लोगों ने आज टीका लगवाया।
सदर अस्पताल ने शत-प्रतिशत टारगेट को प्राप्त किया। यहां 336 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को बाघमारा में 237, बलियापुर 180, गोविंदपुर 131, झरिया 180, निरसा 357, तोपचांची 138, टुंडी में 171, पीएमसीएच 44, बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल 64, पुलिस लाइन 191 तथा सदर अस्पताल में 336 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।
डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिस प्रकार जिला प्रशासन ने कोरोना टेस्ट के लिए सघन अभियान चलाया था उसी प्रकार से अब लोगों के लिए संजीवनी समान कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण के लिए भी जिला प्रशासन अभियान चलायेगा।इसके लिए आज ऑनलाइन बैठक कर सोमवार के टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि सोमवार से सभी सेशन साइट पर एएनएम के लिए रीफ्रेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी। बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के लिए बैठने, मास्क, सैनिटाइजर, पेयजल इत्यादि की भी व्यवस्था की जायेगी।
डीसी ने कहा कि टीकाकरण के लिए जिला के पुलिस बल, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। वे अपने नजदीकी सीएचसी में टीका का लाभ उठा सकेंगे। इसकी निगरानी वे स्वयं एवं एसएसपी करेंगे। जिले के बाहर पोस्टेड जिला बल को बुलाकर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जायेगा।रविवार के सफल टीकाकरण के लिए डीसी ने सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एमओआईसी, सिविल सर्जन कार्यालय व अस्पताल के कर्मचारी, सभी बीपीएम, डीएमएफटी मैनेजर शुभम सिंघल एवं नितिन कुमार की प्रशंसा की है।