धनबाद: डीएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 72 वां गणतंत्र दिवस, ढुल्लू महतो ने किया ध्वजारोहन (देखें VIDEO)
डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे।
धनबाद। डीएम पब्लिक स्कूल परसिया पुटकी में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे।
स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार महतो उर्फ मनी महतो की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली के बच्चों, अभिभावक व बड़ी संख्या में आसपास के लोग, स्कूल के पदाधिकारी उपस्थित थे।चीफ गेस्ट ढुल्लू महतो ने स्कूल में ध्वजारोहन किया और तिरंगा को सलामी दी।
एमएलए ने कहा कि ग्रामीण इलाका में भाई मनी महतो ने आधुनिक स्कूल खोलकर सराहनीय काम किया है। धनबाद जिला ही नहीं झारखंड लेवल में डीएम पब्लिक स्कूल का नाम होगा। ग्रामीण इलाके में इस तरह के स्कूल खुलने से यहां के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण के लिएबाहर भेजनेकी जरुरत नहीं होगी।
कार्यक्रम में स्कूल की चेयरमैन सुजाता महतो, डायरेक्टर (एडमिन) यूएस पांडेय, प्रिंसिपल त्रिलोचन पांडेय, इंदू प्रोजेक्ट के डायरेक्टर भी भी सुब्रमणयम रेड्डी, ट्रस्ट व एलएमसी के मेंबर उपस्थित थे।