धनबाद: वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आठ लोगों को मिला प्रशस्ति पत्र , शहीद के भाई को ज्वाइनिंग लेटर
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान स्थापना, जिला परिषद, राजस्व एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ लोगों को डीसी उमा शंकर सिंह ने उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में डीसी उमा शंकर सिंह ने बीएसएफ के शहीद जवान मोहम्मद इसरार खान के भाई मोहम्मद इरफान खान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
धनबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान स्थापना, जिला परिषद, राजस्व एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ लोगों को डीसी उमा शंकर सिंह ने उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शैलेश रावल, रवि प्रकाश सिंह एवं उमेश नायक, स्थापना शाखा के जितेंद्र प्रसाद रजवार तथा रितेश मंडल, जिला परिषद के सहायक शंकर महतो, राजस्व शाखा के साकिर अंसारी एवं रमेश तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री शैलेश रावल द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी जानकारियां तथा प्रशासनिक निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इनके द्वारा श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के आवागमन से संबंधित जानकारियां, इससे संबंधित सूचनाओं का प्रेषण तथा समाचार एवं छायाचित्रों का संकलन 24 घंटे अनवरत किया गया।उल्लेखनीय है कि शैलेश रावल अपने परिवार में पत्रकारिता की तीसरी पीढ़ी हैं। श्री रावल के दादा डीबी रावल 'पीटीआइ' व 'स्टेट्समैन' के प्रतिनिधि थे। पिता उयूडी रावल दैनिक जनमत के संपादक मंडल के सदस्य थे।
श्री रवि प्रकाश सिंह द्वारा कोरोना काल के दौरान एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना उपायुक्त तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यमो से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी जानकारियां तथा प्रशासनिक निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। झारखण्ड सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये कोरोना नियंत्रण कक्ष के जिला समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए इनके द्वारा जिले से संबंधित लगभग 98% शिकायतों का निष्पादन कर लोगो की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। इनके प्रयास से कोरोना काल में शिकायतों के समाधान में धनबाद जिला शीर्ष स्थान पर बना रहा।
श्री उमेश कुमार नायक द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से कन्टेनमेंट जोन तथा बफर जोन सहित पुरे जिले में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी जानकारियां तथा प्रशासनिक निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इसी प्रकार से स्थापना शाखा के श्री जितेंद्र प्रसाद रजवार तथा रितेश मंडल, जिला परिषद के सहायक श्री शंकर महतो, राजस्व शाखा के श्री साकिर अंसारी एवं रमेश तिवारी ने भी वैश्विक माहमारी कोविड-19 के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया।डीसी ने सभी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।
शहीद इसरार खान के भाई को डीसी ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीसी उमा शंकर सिंह ने बीएसएफ के शहीद जवान मोहम्मद इसरार खान के भाई मोहम्मद इरफान खान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।शहीद मोहम्मद इसरार खान सीमा सुरक्षा बल की 114 वीं बटालियन खाजूवाला (राजस्थान) में पदस्थापित थे। चार अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ में हुई एक मुठभेड़ में उन्होंने वीर गति को प्राप्त किया था।शहीद मोहम्मद इसरार खान के परिजन तिसरा थानाक्षेत्र के साउथ गोलकडीह में रहते हैं। उनके भाई मोहम्मद इरफान की अनुकंपा के आधार पर निम्न वर्गीय लिपिक के पद का नियुक्ति हुई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसी ने ससम्मान उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया।