धनबाद: इनर व्हील क्लब ऑफ इंटरनेशनल का 98 वां स्थापना दिवस मनाया गया
इनर व्हील क्लब ऑफ इंटरनेशनल की 98 वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गयी। इस मौके पर सदस्य के लोग अपने- अपने घर में वृक्षारोपण की। सरायढेला स्थित अनाथालय के बच्चों के संग केक काट खुशियां मनाई।
- लोगों के बीच मास्क व सैनेटाइजर वितरण
धनबाद। इनर व्हील क्लब ऑफ इंटरनेशनल की 98 वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गयी। इस मौके पर सदस्य के लोग अपने- अपने घर में वृक्षारोपण की।सरायढेला स्थित अनाथालय के बच्चों के संग केक काट खुशियां मनाई।
झारखंड: जेल शराब पार्टी कर रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का फोटो वायरल, सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
कुसुम बिहार सहित आसपास क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाल लोगों को कोरोना व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव की जानकारी दी गयी। एसएनएमएमसीएच अस्पताल आ रहे दर्जनों लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण की गई। नशीली पदार्थ का सेवन करने से मना किया गया।
डॉक्टर प्रतिभा राय की ओर से क्लब के अध्यक्ष निशि सिंह के निवास स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर अन्य महिलाओं को गर्भाशय कैंसर की जानकारी दी गयी। इस मौके पर समीता परमार, आशा चनचनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।