धनबाद: ADJ 8 उत्तम आनंद मौत मामला: SIT की आठ घंटे तक बैठक, पुलिस अफसरों को अलग-अलग टास्क

एडीजे 8 उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच के लिएएसआईटी की शुक्रवार को धनबाद पुलिस ऑफिस में लगभग आठ घंटे तक बैठक चली। एसआइटी चीफ एडीजी संजय आनंद लाटकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में  पुलिस अफसरों ने मामले की जांच की विभिन्न पहलूओं डिटेल चर्चा की। 

धनबाद: ADJ 8 उत्तम आनंद मौत मामला: SIT की आठ घंटे तक बैठक, पुलिस अफसरों  को अलग-अलग टास्क
ADJ 8 उत्तम आनंद (फाइल फोटो)।
  • ऑटो मालिक समेत कई संदेहास्पद चिन्हित

धनबाद। एडीजे 8 उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच के लिएएसआईटी की शुक्रवार को धनबाद पुलिस ऑफिस में लगभग आठ घंटे तक बैठक चली। एसआइटी चीफ एडीजी संजय आनंद लाटकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस अफसरों ने मामले की जांच की विभिन्न पहलूओं डिटेल चर्चा की। बैठक में आईजी प्रिया दूबे, डीआईजी मयूर पटेल, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार समेत अन्य अफसर उपस्थित थे। 


पुलिस टीम को जज की मौत मामले में कई नयी अहम जानकारी मिली है। पुलिस मामले में ऑटो ऑनर सुगनी देवी के हसबैंड रामदेव लोहार को भी संदिग्ध मान रही है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामदेव ने अपने ड्राइवर गोपाल सोनार को कहा था कि ऑटो को चोरी करा कटवा देना है। इसके बाद इंसोरेंश ले लेना है। ऑटो का इंसोरेंस फेल था। कुछ दिन पहले ही इंसोरेंस कराया गया है। एसआइटी टीम ने पुलिस रिमांड पर लिये गये लखन वर्मा व गोपाल वर्मा से पूछताछ की है। दोनों से यह जानने का प्रयास किया गया कि वह रामदेव के कहने पर चोरी किया था या अपने से।

रामदेव -गोपाल को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

जांच टीम अब रामदेव -गोपाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी है। दोनों से पूछताछ में जज मर्डर की साजिश या हादसा का राज पता चल सकता है। रामदेव अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। रामदेव का पहले से क्राइम हिस्ट्री रहा है। एसआइटी दर्जन भर मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है। संबंधित नंबरों के संपर्क में आये आउटगोइंग व इनकमिंग नंबरों का सत्यापन किया जा रहा है। राहुल व लखन से पूछताछ में मिली जानकारी भी सत्यापन किया जा रहा है। दोनों से एसआइटी टीम ने घंटो पूछताछ की है। वीडीओ फुटेज व आदि रिकार्ड से जज की मौत को हादसा मानने के कोई ठोस एवीडेंस नहीं मिले हैं। पुलिस टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अफसरों अलग-अलग टास्क दिया गया है। 

टेक्नीकल एवीडेंस जुटाने की कोशिश
एसआईटी के द्वारा उन केस की भी जानकारी जुटायी गयी है, जिन केस में एडीजे उत्तम आनंद की कोर्ट में बीते कुछ माह में सुनवाई हुई थी। एआइटीम को पूरी जानकारी मिल गयी है कि जज ने  किन किन मामलों व क्रिमिनल गैंग के खिलाफ सुनवाई की थी। अब  इसमें शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है। टेक्नीकल एवीडेंस जुटाने के लिए पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर, कॉल डंप, व्हाट्सएप चैट समेत अन्य पर भी जांच हो रही है। आरोपियों ने पहले या बाद किन-किन लोगों से संपर्क किया था इसका पता लगाया जा रहा है। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के कारण पुलिस मामले में उन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है जिसे कड़ी से कड़ी जुट सके। मामले में पुलिस मीडिया से कुछ शेयर नहीं कर रही है। 

पुलिस को दूसरी सीसीटीवी फुटेज मिली
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फटेज के अलावे भी एक दूसरा सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है। उस फुटेज में ऑटो ड्राइवर दूसरी तरफ से 90 डिग्री के एंगल पर मुड़कर आते दिखे हैं। फोरेंसिक की टीम ने जब्त ऑटो की फोरेंसिक जांच की है। फोरेंसिक टीम ने मृत जज उत्तम आनंद की बॉडी में जख्म और ऑटो के फीचर के लिहाज से एनलाइज भी किया है।पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि जज उत्तम आनंद को धक्का मार कर भागने के बाद ऑटो ड्राइवर ने पैसेंजर भी बैठाया था। गोविंदपुर के समीप पैसेंजर को छोड़ा था। गोविंदपुर के पेट्रोल पंप में फ्युल लेने के बाद ऑटो लेकर आरोपी गिरिडीह भाग गये थे। 

जज की बॉडी के कई पार्ट में जख्म की बात, सिर पर पीछे से चोट 
एसआइटी को जज उत्तम आनंद का मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गया है। पोस्टमार्टम में चोट को एंटीमार्टम यानि मौत के पूर्व का बताया है। मौत की वजह किसी लोहे की चीज से सर पर प्रहार की वजह से खून के जमने को बताया गया है। जज की छाती के मध्य व नीचे के हिस्से में भी चोट के निशान मिले हैं।
फ्लैश बैक
एडीजे -8 उत्तम आनंद को 28 जुलाई की सुबह मार्निंग वॉक के दौरान संदिग्ध रणधीर वर्मा चौक गंगा मेडिकल के सामने एक ऑटो ने पीछे से आकर टक्कर मार दिया। धक्का लगने के बाद वे जमीन पर गिर गये। लोकल लोगों ने उन्हें एसएनएमएमसीच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद उनके सिर और कान पर गंभीर चोट आई थी।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ऑटो में सवार राहुल वर्मा को धनबाद स्टेशन से दबोची। राहुल की निशानदेही ऑटो के साथ ड्राइवर लखन वर्मा गिरिडीह में पकड़ा गया। दोनों अभी पुलिस रिमांड पर है।