धनबाद: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,कई मुहल्ले जलमग्न, रोड बना तालाब,कोलियरियों में प्रोडक्शन प्रभावित

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण कोयलांचल में पिछले 24घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 200  एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी। बारिश के कारण कई जगह घरों के अंदर पानी घुस गया. कई मुहल्ले जलमग्न हो गये। मैथन, पंचेत डैम का जलस्तर बढ़ गया। जगह-जगह बिजली के पोल, पेड़ टूट गयेहै। जिले के अधिकांश हिस्से में ब्लैक आउट की स्थिति है।

धनबाद: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,कई मुहल्ले जलमग्न, रोड बना तालाब,कोलियरियों में प्रोडक्शन प्रभावित
  • 24 घंटे में 200 एमएम बारिश
  • कोयलांचल के अधिकांश इलाकाें में ब्लैक आउट

धनबाद। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण कोयलांचल में पिछले 24घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 200  एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी। बारिश के कारण कई जगह घरों के अंदर पानी घुस गया। कई मुहल्ले जलमग्न हो गये। मैथन, पंचेत डैम का जलस्तर बढ़ गया। जगह-जगह बिजली के पोल, पेड़ टूट गये है। जिले के अधिकांश हिस्से में ब्लैक आउट की स्थिति है।

धनबाद व आसपास के इलाकों में गुरुवार की रात से मूसलधार तो कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश हो रही है। कोयलांचल में शुक्रवार को भी बारिश के साथ तेज हवाएं चली। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन का यह असर शनिवार दोपहर बाद तक रह सकता है. हालांकि, अभी दो-तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। लगातार बारिश से टाउन एरिया के बाबूडीह स्थित टीचर्स कॉलोनी, जेसी मल्लिक रोड हीरापुर, ग्रेवाल कॉलोनी बेकारबांध, तपोवन कॉलोनी, नीलांचल कॉलोनी, हंस विहार कॉलोनी जलमग्न हो गया है।रानीबांध तालाब के समक्ष धैया रोड पूरी तरह से पानी से डूब गया है। रोड पर पानी जमा हो गया है।

डीएमसी की ओर से दो जेसीबी लगा कर जलजमाव वाले एरिया में पान निकासी का अभियान चलाया गया। बाबूडीह में कच्ची नाली तोड़ी गयी। हंस विहार कॉलोनी, ग्रेवाल कॉलोनी में भी पानी निकाला गया। हालांकि, लगातार बारिश के चलते देर शाम तक इन मुहल्लों में पानी भरा हुआ था।गया पुल के नीचे भी काफी पानी भर गया है। रोड में बड़ा गड्ठा हो जाने तथा पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां वाहनों की लंबी कतार लग रही है। 

गोधर - गणेशपुर सर्किट में ब्रेकडाउन

जिले में लगातार हो रही भारी बारिश तथा आंधी-तूफान का बिजली सप्लाई चरमरा गयी है। गोधर टू, गणेशपुर सर्किट में ब्रेकडाउन के चलते 12 घंटे से अधिक देर तक बिजली सप्लाई बाधित रही।बैंक मोड़, भूली, सरायढेला सहित कई इलाका  ब्लैक आउट रहा। कई जगहों पर बिजली का पोल टूट गया है। कहीं-कहीं तार गिर गया।  लोकल फॉल्ट के कारण फीडर चालू होने के बावजूद मुहल्लों तक बिजली सप्लाई नहीं हो पायी। दुखहरणी मंदिर झरिया के पास पिन उतर जाने के कारण बिजली सप्लाई ठप हो गयी।

डीसी ऑफिस, एसएसपी व डीडीसी आवास के समीप रोड जाम

बारिश व आंधी के कारण टाउन में जगह-जगह पेड़ या डाली  टूट कर गिर गये हैं। डीसी ऑफिस के समीप बड़ा पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया था। डीएमसी की टीम मौके पर पहुंच कर पेड़ को काट कर रोड किनारे किया। एसएसपी आवास के सामने भी पेड़ की डाली टूटकर गिर गयी है। डीडीसी आवास के समीप भी विशाल पेड़ गया था। इस कारण कुछ देर के लिए रोड जाम रहा। 

बीसीसीएल की कई कोलियरियों में प्रोडक्शन बाधित

भारी बारिश के कारण बीसीसीएल पीबी एरिया की गोपालीचक कोलियरी दो नंबर अंडर ग्राउंड माइंस में पानी भर गया। मैनेजमेंट की  सक्रियता से समय रहते माइंस अंदर इमरजेंसी कार्य कर रहे नौ स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। माइंस में लगभग  60 मीटर आरएम लेबल तक पानी बढ़ गया है। पंपिंग कार्य बंद हो जाने के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

लगातार बारिश से एना कारी जोड़िया उफान पर है। लगातार पानी बढ़ने के कारण एना कोलियरी से शुक्रवार को आनन-फानन में सभी मशीनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। जोड़िया का बांध सुरक्काषित रखने के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य के लिए बने मार्ग को काटकर पानी निकासी का रास्ता बनाया गया है। बारिश के चलते आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग से तीन हजार टन कोयला व 30 हजार क्यूबिक मीटर ओबी निकालने का कार्य प्रभावित हो गया है। यहां गुरुवार की रात से ही कोल प्रोडक्शन ठप है। 

गोविदपुर, कतरास, बरोरा व ब्लाक दो में प्रोडक्शन पर असर

कोयलांचल में लगातार हो रहे बारिश से बीसीसीएल के ब्लाक दो व एरिया वन से लेकर सिजुआ एरिया पांच तक की प्रोजेक्ट में कल प्रोडक्शन और ओबी हटाने के कार्य पर असर पड़ा। मैनेजमेंट की टीम मशीनों के साथ- साथ माइंस बचाने में प्रयासरत है। माइंस के बगल नदी व जोरिया में पानी के बहाव पर निगरानी की जा रही है। फेस में पानी का जमाव व रोड में कीचड़ के चलते प्रोडक्शन व कोयले की ढुलाई पर भी असर पड़ा है। बागडिगी, खोदो एवं काली नदी में पानी खतरे के नीचे है। बरोरा, सलानपुर व केशलपुर, वेस्ट मोदीडीह में प्रोडक्शन में भारी कमी आयी है। ब्लाक दो परियोजना के कोयला फेस में जलजमाव से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ड्रैग लाइन व जमुनिया सी पैच में प्रोडक्शन असर पड़ा है।

मैथन व पंचेत डैम के निचले इलाकों में बाढ़ का ग्रीन अलर्ट

लगातार हो रही बारिश से मैथन और पंचेत डैम के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है। मैथन डैम का जल स्तर 477.20 फीट व पंचेत डैम का जलस्तर 410. 90 फीट पहुंच चुका है। हालांकि,अभी खतरे जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन डैम के निचले इलाकों और पश्चिम बंगाल के इलाकों में डीवीसी द्वारा एहतियातन बाढ़ का ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। ग्रीन अलर्ट के तहत डैम से छोड़े जाने वाले पानी के एरिया के लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जाता है। मैथन डैम में खतरे 18 फीट और पंचेत डैम में 15 फीट कम पानी है। मैथन डैम में खतरे का निशान 495 और पंचेत डैम में 425 फीट पानी है। डैम के ऊपरी हिस्से हो रहे जलजमाव के कारण मैथन और पंचेत डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम के दो फाटक से 14000 क्यूसेक प्रति घंटा पानी छोड़ा जा रहा है। पंचेत डैम के सात फटाक से 44000 एकड़ फीट प्रतिदिन पानी छोड़ा जा रहा है।