धनबाद: झारखंड युवा कांग्रेस प्रसिडेंट का चुनाव जीतने पर अभिजीत राज का कोयलांचल में जोरदार स्वागत
झारखंड युवक कांग्रेस प्रसिडेंट का चुनाव जीतकर पहली बार धनबाद अभिजीत राज का जोरदार स्वागत किया गया। अभिजीत के दिल्ली से धनबाद लौटने पर धनबाद स्टेशन के साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
- कहा- लोगों का दिल जीतेंगे
धनबाद। झारखंड युवक कांग्रेस प्रसिडेंट का चुनाव जीतकर पहली बार धनबाद अभिजीत राज का जोरदार स्वागत किया गया। अभिजीत के दिल्ली से धनबाद लौटने पर धनबाद स्टेशन के साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
धनबादः बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए तीन माह बंद रहेगा ट्रैफिक
महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अभिजीत के दिल्ली से धनबाद आगमन पर हजारों की संख्या में कांग्रेस जनों ने धनबाद स्टेशन पहुंचकर उनका ढोल नगाड़े के साथ 60 किलो का फूल माला पहनाकर धनबाद स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। अभिजीत समर्थकों के साथ खुली जीप में बैठाकर फूल मालाओं से लादकर ढोल नगाड़ा बजाते हुए धनबाद स्टेशन से निकले। बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हजारों की संख्या में जुलूस के आगे बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हुजूम आगे की ओर बढ़ता चला गया और रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर शहीद रणधीर वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गांधी सेवा सदन पहुंचकर अभिजीत राय जी ने राष्ट्रपिता पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सिटी सेंटर चौक स्थित स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। अभिजीत राज ने जीप से उतर कर हजारों युवाओं के साथ पदयात्रा करते हुए धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पहले से उपस्थित सैकड़ों युवा कांग्रेस तथा कांग्रेस के लोगों ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत अभिजीत का अभिनंदन किया। अभिजीत ने सभी का बारी-बारी से अभिनंदन स्वीकार किया।
युवाओं को धन्यवाद जिन्होंने युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में वोट दिया
मीडिया से बात करते हुए अभिजीत राज ने कहा कि सबसे पहले उन लाखों युवाओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में मुझे अपना वोट दिया।जिन लोगों ने चुनाव के दौरान मुझे सहायता किया उनका भी तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। अभिजीत राज ने कहा कि जितने पदाधिकारी युवा कांग्रेस के बने हैं सभी को बहुत-बहुत बधाई। अभिजीत ने कहा कि जब से झारखंड राज्य बना है तब से युवाओं के साथ लगातार सौतेला व्यवहार हुआ है। झारखंड के युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी समस्या है।
युवाओं के लिए स्टेट में ही रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराने की होगी पहल
अभिजीत ने कहा कि झारखंड के सीएम से मिलकर यहां के युवाओं के लिए स्टेट में ही रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मुद्दे पर चर्चा करुंगा। सभी तमाम सरकारी विभागों में रिक्त पड़े खाली पदों को भरवाने का आग्रह सीएम से करूंगा। निजी क्षेत्रों में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया जायेगा। युवाओं की हर समस्या का निदान करने की दिशा में पहल होगी। झारखंड मे युवा आयोग का गठन करने के लिए सरकार से मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता के लिए हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। धनबाद में बीजेपी का किला को ध्वस्त कर एमपी एवं एमएलए सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा। किसी भी व्यक्ति या कार्यकर्ता को मेरी जरूरत महसूस होगी तो हर समय मौजूद रहूंगा। से प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद धनबाद स्टेशन से धनबाद परिसदन सर्किट हाउस तक मेरा अभिनंदन किया गया उसके लिए मैं कांग्रेस जनों का सदा आभारी एवं ऋणी रहूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशेर आलम,योगेंद्र सिंह योगी,मंटू दास,पप्पू पासवान,नवनीत नीरज,नवीन सिंह,हुमायूं रजा,अमित सिंह,देव शर्मा,भगवान दास,अशोक वर्णवाल,सावन सुमन,इम्तियाज अली, अशोक मोदक,भूपेश कुमार,राजू दास,बबलू दास,कुमार संभव सिंह,रवि कुमार,सनी सिंह,राहुल राज,शब्बीर अंसारी,मोहम्मद तबरेज,जावेद रजा,बाबु अंसारी,राजू झा,रोहन चौधरी,दीपक सिंह,रत्नेश कुमार, राकेश मिश्रा,रवि सिंह,डीएन यादव, मासूम खान,मुमताज,dk,ऋषि कांत यादव,अरुण दास,मनोहर दास,अप्पू दास,राकेश पासवान,दिनेश सिंह,अनिल राय,प्रियव्रत सिंह ,संदीप पासवान,बीकी कुमार,राजा,राजकुमार पासवान,पप्पू सिंह,राहुल राज,सिद्दीकी,महेश शर्मा,रोहित वही ,हरि ओम,राजू नोनिया,संतोष बीपी,महावीर महतो,सुशील मानिकपुरी,रितिक सेना,धनेश्वर पुरी, सतपाल सिंह ब्रोका,निरंजन तुरी,हीरा मेहरा,कन्हाई कुमार,प्रदीप आदि उपस्थित थे। हालांकि धनबाद जिला युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू को अभिजात के स्वागत में नहीं देखा गया।
प्रदेश युवक कांग्रेस के चुनाव में अभिजीत को मिले 81551 वोट
झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुई ऑनलाइन वोटिंग में अभिजीत को सबसे अधिक 81551 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर झारखंड कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट सुखदे भगत के पुत्र अभिनव सिद्धार्थ रहे। अभिवन को 64106 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर निशा कुमारी भगत (15784 वोट) और चौथे स्थान पर उज्ज्वल प्रकाश तिवारी को 6732 वोट मिले हैं। ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस की ओर से इंटरव्यू के बाद सबसे अधिक वोट लाने वाले कैंडिडेट को औपचारिक रुप से स्टेट प्रसिडेंट घोषित किया जायेगा।