धनबाद: लूटपाट की योजना बना रहे दो क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट
केंदुआडीह पुलिस ने रविवार देर शाम गोधर 14 नम्बर कोल डंप के पास से दो क्रिमिनलों के आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। लूटपाट की मंशा से घूम रहे दोनों क्रिमिनलों काली बस्ती निवासी शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम के पास से पुलिस को दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है।
धनबाद। केंदुआडीह पुलिस ने रविवार देर शाम गोधर 14 नम्बर कोल डंप के पास से दो क्रिमिनलों के आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। लूटपाट की मंशा से घूम रहे दोनों क्रिमिनलों काली बस्ती निवासी शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम के पास से पुलिस को दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है।
यह भी पढ़ें:झारखंड को 12 फरवरी तक मिलेगा नया DGP, UPSC ने भेजे तीन नाम, 11 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं नीरज सिन्हा
पुलिस गिरफ्त में आये दोनों क्रिमिनलों के खिलाफ पहले से ही दो अलग अलग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। ये दोनों जेल की हवा भी खा चुके है। यह जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा ने अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। डीएसपी ने बताया कि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोधर स्थित 14 नम्बर कोल डंप के समीप दो क्रिमिनल किसी अपराध की नीयत से मंडरा रहे हैं।
एसएसपी ने तत्काल इसकी सूचना केंदुआडीह पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख वहां मंडरा रहे दोनों क्रिमिनल मौके से भागने की कोशिश करने लगे। द पुलिस ने दोनों क्रिमिनलों को खेड़कर कर दबोचा लिया। पकड़े गये क्रिमिनलों शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम की तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों क्रिमिनलों ने लूटपाट की योजना होने की बात कबूल किया है।
डीएसपी ने बताया कि शुक्रा राम के विरुद्ध 2020 में केंदुआडीह में ही पुलीस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। इसके साथ इसके खिलाफ वर्ष 2022 में जिलाबदर का भी आदेश निर्गत हुआ था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शुक्रा राम और शशि रंजन सिन्हा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों के खिलाफ पूर्व से ही केंदुआडीह और धनसार थाना रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट जैसी लगभग एक दर्जन मामला दर्ज है। ये दोनों पहले भी जेल की हवा खा चुके है।