धनबाद: BCCLके अफसर कर रहे वसूली, इसलिए हो रही कोयला चोरी: इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के अफसर पैसा देकर धनबाद में पोस्टिंग कराते हैं। यहां आने के बाद वसूली में लग जाते हैं। सीआइएसएफ होने के बाद भी कोयला चोरी नहीं रुकती है। यह इसलिए हो रहा है कि बीसीसीएल के अफसर खुद वसूली में लगे हैं। इसके कारण जमकर कोयला चोरी हो रही है।
- रंगदार-माफिया के बढ़ते वर्चस्व से दहशत में उद्योगपति
धनबाद। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के अफसर पैसा देकर धनबाद में पोस्टिंग कराते हैं। यहां आने के बाद वसूली में लग जाते हैं। सीआइएसएफ होने के बाद भी कोयला चोरी नहीं रुकती है। यह इसलिए हो रहा है कि बीसीसीएल के अफसर खुद वसूली में लगे हैं। इसके कारण जमकर कोयला चोरी हो रही है।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली:अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से की सचिन पायलट की कंपलेन! वायरल फोटो से हो रहा खुलासा
बीएन सिंह शुक्रवार को जोड़ाफाटक स्थित ऑफिस में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की 89वीं वार्षिक आमसभा में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि टाटा कि कोलियरी में तो बाउंड्री भी नहीं रहती है, मगर चोरी हमेशा बीसीसीएल की कोलियरी से होती है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग होने के बाद बीसीसीएल के अफसरों को वसूली करने में आसानी हो गई है।
BCCL की पॉलिसी के कारण संकट में हार्डकोक
बीएन सिंह ने कहा कि हार्डकोक इंडस्ट्रीज आज बीसीसीएल की नीतियों के कारण संकट में है। बीसीसीएल हार्डकोक इंडस्ट्रीज के कच्चे माल का सप्लायर है। बावजूद इसके बीसीसीएल के सोचने का नजरिया हार्डकोक के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लिंकेज से कोयला मिलता था जो बाद में ईंधन आपूर्ति करार का नाम दिया गया, मगर उसमें फिर पर्याप्त कोयला देने से मना किया जाने लगा। कहा कि पर्याप्त कोयला नहीं मिलने के कारण उन्हें बाहर से कोयला मंगवाना पड़ता है। इसके कारण फिर उनके उत्पाद की कीमत बढ़ जाती है। कहा कि उन्हें जो कोयला मिल रहा है वह उनकी जरूरत का दस से बीस प्रतिशत ही है। हार्डकोक एक ऐसा उद्योग है, जो कई लोगों को रोजगार देता है।
बीएन सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था भी ठीक नहीं रहने के कारण हार्डकोक इंडस्ट्रीज को परेशानी का सामना करना पड़ा है। रंगदार और माफिया तत्वों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। इसके लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। क्रिमिनलों के डर के कारण व्यवसायियों को परेशानी हो रही है।